20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोजर हुए चालू, तीन दिन बाद पूरे शहर में पहुंचे हूपर

  -तीन दिन के बाद सामान्य हुई स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification
transfer.jpg

जयपुर। मथुरादासपुरा और सेवापुरा कचरागाह में शनिवार से डोजर चलना शुरू हो गए। ऐसा माना जा है कि गैराज शाखा के अधिकारियों से बातचीत के बाद संवेदकों ने काम शुरू कर दिया है। ऐसे में तीन दिन बाद कचरा उठाने की स्थिति सामान्य हुई। सामान्य दिनों की तरह हूपर पहुंचे और लोगों ने भी राहत की सांस ली।
हूपरों ने नियमित रूप से न चलने पर बीवीजी कम्पनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि डोजर के न चलने से ट्रक कचरागाह पर ही खड़े थे और ट्रांसफर स्टेशन भी भरे हुए थे। शनिवार सुबह से हूपरों का संचालन सामान्य दिनों की तरह शुरू हो गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि गैराज शाखा के अधिकारी शहरवासियों की चिंता छोड़ संवेदकों के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा बचाव क्यों?
उपायुक्त अतुल शर्मा से बात की तो उनका कहना था कि शुक्रवार को डोजर चल रहे थे। जबकि, पत्रिका की टीम ने मौके पर जाकर देखा था तब कचरागाह के बाहर ट्रकों की कतार और अंदर डोजर बंद खड़े थे। बाद में वे बोले, डोजर तो बंद थे। लेकिन दूसरी मशीन से काम करवाया जा रहा था।

वर्जन---
नियमित रूप से कचरा लेने के लिए गाड़ी नहीं आती। अभी त्योहारी सीजन है। कचरा भी Óयादा निकलता है। तय समय पर गाड़ी आए तो थोड़ी राहत मिले।
-राजेश कंवर, न्यू कॉलोनी, हरमाड़ा

तीन दिन बाद हूपर आया। पता ही नहीं रहता कि कब हूपर हड़ताल करते हैं। परिवार में सदस्यों की संख्या Óयादा है, ऐसे में तीन दिन तक कचरा घर में रख पाना मुश्किल हो जाता है।
-कविता मोरवाल, खातीपुरा मोड़