जयपुर। शहर का चर्चित अखिल भारतीय कला महोत्सव जयपुर कला महोत्सव ् का छठा एडिशन 5 नवंबर से 9 नवंबर तक जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किया जाएगा। मेले में इस बार भी देश के कई नामी चित्रकार,मूर्तिकार और इंस्टॅालेशन कलाकार पांच दिन तक अपने हुनर का जीवंत प्रदर्शन करेंगे साथ ही यहां लगने वाली स्टाल्स पर अपनी कलाकृतियां भी सजाएंगे।