
Jaipur Kala Mahotsav- आर्टिस्ट सुमित ने तैयार किया 12 फुट ऊंचा इन्स्टॉलेशन
शहर के चर्चित कला महोत्सव जयपुर कला महोत्सव के छठे एडिशन का आगाज 5 नवंबर से होने जा रहा है। 9 नवंबर तक इसका आयोजन जेकेके में होगा। महोत्सव इस बार कई आकर्षक कलाकृतियों और इन्स्टॉलेशन का गवाह बनेगा। महोत्सव के लिए जाने-माने चित्रकार और इन्स्टॉलेशन आर्टिस्ट सुमित सेन छह कुर्सियों और एक सीढ़ी को मिलाकर एक अनूठे इन्स्टॉलेशन चेयर्स एंड लैडर का निर्माण किया है। सुमित ने इस इन्स्टॉलेशन के लिए छह कुर्सियां बनाई हैं और हर कुर्सी पर इंसान के जीवन में अपने वाली एक कठिनाई को दिखाया है। सुमित ने बताया कि जब इंसान अपने जीवन में सफलता का परमसुख प्राप्त करने का प्रयास करता है तब उसकी राह में अनेक बधाएं आती हैं, उसे अपने ही लोगों की नकारात्मक प्रवृत्तियों का सामना करना पड़ता है, कोई उसकी राह में कांटे बिछाता है, कोई उसे राह से ही हटाने की कोशिश करता है वहीं उसे अनेक पशु के समान प्रवृत्ति वाले लोगों से भी रूबरू होना पड़ता है पर जो इंसान इन सबका अपने बुद्धि कौशल से सामना करते हुए आगे बढ़ता तो एक दिन सफलता का परमसुख प्राप्त कर ही लेता है। इस इन्स्टॉलेशन में उन्होंने इन्हीं सब बातों को कलात्मक अंदाज में दर्शाया है।
यह भी पढ़ें : 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के परिणाम घोषित
कलाकारों को इन्स्टॉलेशन के लिए मिलेगी फ्री-स्पेस
फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के एचओडी रजत पंडेल और कला मेला संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि कला मेला में कोई भी कलाकार अपना कलात्मक इन्स्टॉलेशन लगा सकता है इसके लिए उसे नि:शुल्क स्पेस उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्स्टॉलेशन की गुणवत्ता का चयन कला मेला समिति करेगी।
मेले में आएंगे ये खास कलाकार
जयपुर कला महोत्सव में इस बार भी देश के अनेक नामी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करने की सहमति दी है। इन कलाकारों में शिलॉग से टोनी स्लॉग, एरिक्सन मजाओ, महाराष्ट्र से हीतेन्द्र गावड़े, आकाश जैन, आनन्द कुलकर्णी, परमेश पॉल, बंगाल से देबाशीष दत्ता, दीपंकर दत्ता, विश्वपति माईति, तिलक मंडल,सुब्रतो कर, कंचन मिस्त्री, कौशिक मजूमदार, हिमाचल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट विभाग के डीन प्रो.हिम चटर्जी, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के डीन प्रो.रामविराजन, प्रो.रेणु शर्मा, दिल्ली से तीर्थंकर बिस्वास, जयपुर से सुमित सेन, शुभांकर बिस्वास, हरियाणा से दिनेश कुमार, जोधपुर से वरिष्ठ चित्रकार हरिसिंह भाटी, डॉ. रितु जौहरी, सैयद मेहर अली अब्बास। महोत्सव में पांचों दिन प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
Published on:
30 Oct 2022 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
