जयपुर। आगामी 19 जनवरी से शुरू होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार विज्ञान, तकनीक और एआई पर भी चर्चा होगी। इन विषयों से जुड़े विशेषज्ञ फेस्ट में शामिल होंगे। एक सत्र में खोजी पत्रकार विद्या कृष्णन से वस्कुलर सर्जन और लेखक अम्बरीश सात्विक चर्चा करेंगे। सत्र में कृष्णन अपनी नई किताब, फैंटम प्लेग, हाउ ट्यूबरक्लोसिस शेप्ड आवर हिस्ट्री, के माध्यम से बताएंगी कि विभिन्न बीमारियों के उपचार ने कैसे मानवजाति को प्रभावित कर विकास में योगदान दिया।
एक अन्य सत्र में जाने-माने कैंसर चिकित्सा विज्ञानी, और पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी अपनी नई किताब द सोंग ऑफ द सेल के माध्यम से हमारे अंगों की सबसे छोटी और महत्वपूर्ण ईकाई के बारे में बताएंगे। फेस्टिवल के को-डायरेक्टर और इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल से संवाद में मुखर्जी संस्मरण, इतिहास और विज्ञान के अद्भुत संयोजन से जीवन के सवाल को परिभाषित करेंगे।
कोविड वैक्सीन पर भी होगी चर्चा
एक दिलचस्प सत्र में वक्ता महामारी के समय में भारत में बनी वैक्सीन और उसके व्यापक प्रसार पर चर्चा करेंगे। मंच पर लेखिका प्रियम गांधी मोदी, जी20 शेरपा ऑफ इंडिया अमिताभ कान्त और आईएएस ऑफिसर सज्जन सिंह यादव उपस्थित रहेंगे। सत्र में मोदी की नई किताब ए नेशन टू प्रोटेक्ट पर चर्चा होगी, जिसके माध्यम से श्रोता कोविड.19 महामारी और उससे बचाव में बनाई गई सरकारी नीतियों को समझ सकेंगे।
आधुनिक समय में जब तकनीक अपने चरम पर पहुंच रही है, तब दुनिया कुछ ऐसे संकटों का भी सामना कर रही है, जिसने मशीनों और एआई पर निर्भर रहने की मनुष्यों की खामियों और नैतिकता पर भी सवाल उठा दिए हैं। एक सत्र में अकादमिक और लेखक टोबी वाल्श, अविनाश पांडे, टेक उद्यमी और लेखक अनिरुद्ध सूरी से पत्रकार प्रवीण स्वामी संवाद करेंगे।
एक सत्र में रेबेका रैग सायकेस से पुरस्कृत इतिहासकार अनुवादक और ब्रॉडकास्टर टॉम हॉलैंड चर्चा करेंगे। सत्र में सायकेस के नई किताब किन्ड्रेड पर बात की जाएगी। एक अन्य सत्र में वेनराइट पुरस्कार से सम्मानित जीवविज्ञानी और एंटेंगल्ड लाइफ के लेखक मर्लिन शेल्ड्रेक से लेखिका जेनिस संवाद करेंगी।