2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 30 जनवरी से, गायक कलाकारों की सूची जारी, जानें पूरा शेड्यूल

Jaipur Literature Festival: जयपुर म्यूजिक स्टेज की ओर से पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के लिए कलाकारों की सूची जारी कर दी गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Jan 28, 2025

jaipur news

जयपुर। साहित्य के सौंदर्य से सराबोर करने को 30 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले 18वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में म्यूजिक की मधुर महफिल भी सजने वाली है। जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित होने वाले फेस्टिवल में ऑडियंस को न सिर्फ देश-विदेश में चल रहे विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि अलग-अलग जोनर का म्यूजिक भी सुनने का मौका मिलेगा।

जयपुर म्यूजिक स्टेज की ओर से पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के लिए कलाकारों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के बेहतरीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे शैली, स्वर एवं इतिहास के बेहतरीन मेल के साथ संगीत की दुनिया की समृद्ध विरासत की झलकियां दिखेंगी।

इंडियन क्लासिकल फ्यूजन एवं की बोर्ड में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध अभिजीत पोहनकर फेस्टिवल के पहले दिन अपने ‘द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट’ के माध्यम से अमीर खुसरो की उत्कृष्ट कविताओं को स्वर लहरियों में पिरोकर पेश करेंगे। वहीं, कविता, लोकगीत एवं रॉक संगीत के फ्यूजन के लिए प्रसिद्ध समूह दास्तान लाइव के कलाकार ‘कबीरा खड़ा बजार में’ के माध्यम से कविताओं में कबीर की विद्वता एवं बुद्धिमत्ता को जीवंत करेंगे।

कैलाश खेर के कैलासा की होगी प्रस्तुति

फिनाले में कैलाश खेर के कैलासा की प्रस्तुति भी होगी, जिनकी सबसे अलहदा आवाज आधुनिक धुनों के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर सबको झूमने पर मजबूर कर देगी। ऐसे में कला प्रेमियों को शानदार संगीत प्रस्तुतियों का आनंद मिलेगा। उत्सव के दौरान नाइट मार्केट भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें कई तरह के उत्पादों एवं व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा।

कामाक्षी खन्ना देंगी प्रस्तुति

शुक्रवार की शाम एक भावपूर्ण लय की गवाह बनेगी, जिसमें वैश्विक संगीत की झलक भी होगी। दिल छू लेने वाले गीतों व मन को सुकून पहुंचाने वाली धुनों के लिए प्रसिद्ध कामाक्षी खन्ना पॉप, आरएंडबी, सोल एवं फोक म्यूजिकल ट्रेडिशन को साथ मिलाते हुए प्रस्तुति देंगी।

उनकी प्रस्तुति के बाद अपनी मधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध सुशीला रमन क्रॉस-कल्चरल म्यूजिक एवं गिटार वादन की दुनिया के प्रसिद्ध नाम सैम मिल्स, नगाड़ा एवं राजस्थानी लोक परंपरा के कलाकार नाथू लाल सोलंकी और भारतीय क्लासिकल फ्यूजन में अग्रणी चुग्गे खान मिलकर अंतरराष्ट्रीय एवं राजस्थानी संगीत परंपरा का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें: Jaipur Art Week का हुआ आगाज, कलाकारों ने संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश