
Jaipur Literature Festival: हर साल जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होता है। इस साल का JLF होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाला है जिसमें 5 दिन तक देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। 1 फरवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल का कल पहला दिन है। पहले दिन गुलजार, अजय जडेजा, रघुराम राजन, एस.वाई कुरैशी, मैल्कम टर्नबुल समेत कई लोग शिरकत करेंगे। इसमें एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इस फेस्टिवल में 100 रुपए से लेकर 56 हजार तक के पास है, जिसमें अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं होगी।
कई भाषाओं में किए जाएंगे सेशन
इस फेस्टिवल में 24 भाषा के स्पीकर शामिल होंगे, जिसमें 16 नेशनल और 8 इंटरनेशनल भाषा शामिल है। इस फेस्टिवल में असमी, अवधी, बंगाली, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और लमानी जैसी भारतीय भाषाओं के साथ इंटरनेशनल भाषाओं में भी सेशन आयोजित किए जाएंगे।
पहले दिन ये होंगे बड़े चेहरे
गुलजार
अजय जडेजा
रघुराम राजन
एस.वाई कुरैशी
मैल्कम टर्नबुल
अरुण मैरा
अमीश
जॉन जुब्रजाइकी
कनन गिल
Published on:
31 Jan 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
