3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JLF 2024: कल से शुरू होगा ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’, पहले दिन ये बड़े चेहरे करेंगे शिरकत

JLF 2024: हर साल जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होता है। इस साल का JLF होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाला है जिसमें 5 दिन तक देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। 1 फरवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल का कल पहला दिन है।

less than 1 minute read
Google source verification
jlf1.jpg

Jaipur Literature Festival: हर साल जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होता है। इस साल का JLF होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाला है जिसमें 5 दिन तक देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। 1 फरवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल का कल पहला दिन है। पहले दिन गुलजार, अजय जडेजा, रघुराम राजन, एस.वाई कुरैशी, मैल्कम टर्नबुल समेत कई लोग शिरकत करेंगे। इसमें एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इस फेस्टिवल में 100 रुपए से लेकर 56 हजार तक के पास है, जिसमें अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं होगी।

कई भाषाओं में किए जाएंगे सेशन
इस फेस्टिवल में 24 भाषा के स्पीकर शामिल होंगे, जिसमें 16 नेशनल और 8 इंटरनेशनल भाषा शामिल है। इस फेस्टिवल में असमी, अवधी, बंगाली, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और लमानी जैसी भारतीय भाषाओं के साथ इंटरनेशनल भाषाओं में भी सेशन आयोजित किए जाएंगे।

पहले दिन ये होंगे बड़े चेहरे
गुलजार
अजय जडेजा
रघुराम राजन
एस.वाई कुरैशी
मैल्कम टर्नबुल
अरुण मैरा
अमीश
जॉन जुब्रजाइकी
कनन गिल