24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: लोगों की मदद को आगे आ रहे समाज सेवी, ताकि कोई गरीब भूखा ना सोए

Jaipur News: हर रोज बांट रहे 150 परिवारों को राशन, लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद भी जारी रहेगी मदद करेंगे  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Apr 29, 2020

jaipur

जयपुर. देशभर में कोरोना माहमारी के चलते जारी लॉकडाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेलीब्रिटी से लेकर व्यवस्यायी और समाजसेवी आगे आ रहे हैं। जयपुर में कई संस्थाएं और समाजसेवी प्रशासन के लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रोज जरूरतमंदों को भोजन बांटने के साथ साथ राशन भी वितरित कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं संजीव प्रकाशन के प्रदीप मित्तल। इनकी ओर से रोज 150 से अधिक परिवारों को सूखी राशन सामग्री वितरीत की जा रही है।

इस कार्य में कलेंडर हाउस के राकेश कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम के मेंबर शुभम गोयल, कमल सिंगोदिया, शक्ति सिंह, अजय सिंह सहयोग कर रहे हैं। रोकश गुप्ता और उनके साथी हवामहल एवं किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद लोगों की सूची बनाकर उन्हें सूखा राशन मुहैया करवा रही है।

राकेश कुमार ने बताया कि वे एवं उनकी टीम इस विपरीत समय में जरूरतमंद लोगों की मदद करके उनकी परेशानी को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगाया गया लॉकडाउन सफल हो सके और इस दौरान कोई भूखा न सोए।

लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेगी मदद

राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि लाॅकडाउन खुलने के बाद भी तब तक उनकी मदद जारी रहेगी जब तक की उनका कोई काम धंधा स्थिर नहीं हो जाता। ताकि लोगों के जीवन को पटरी पर लाया जा सके। रेहडी, रिक्शाचालक, मजदूर, फैक्ट्री बंद में परेशान लोग विभिन्न जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कर उन्हें मदद दी जा रही है।