18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में रहकर सरगना वाहन लूटने के लिए एक के बाद एक कई चालकों की कर दी हत्या, हरियाणा पुलिस पीछा कर रही, जयपुर पुलिस ने पकड़ा, 6 गिरफ्तार

चार हत्याएं कर चार वाहन लूटे, लिव इन रिलेशन में युवती के साथ रह रहा  

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर.

जयपुर व हरियाणा के गुरुग्राम में एक के बाद एक चार हत्याएं कर चार वाहन लूटने वाली कुख्यात गैंग को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को घेराबंदी कर पकड़ा है। गैंग हरियाणा के गुरुग्राम स्थित बादशाहपुर में 20 फरवरी को कार चालक की हत्या के बाद गुरुग्राम पुलिस से बचते हुए वाहन लूट का वाहन जयपुर की तरफ ले आई। गुरुग्राम पुलिस कार में लगे जीपीएस सिस्टम गैंग का पीछा कर रही थी। लेकिन जयपुर के मुहाना क्षेत्र में पहुंचने के बाद गैंग ने जीपीएस सिस्टम को तोड़ दिया। तब जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा को इसकी सूचना दी। गैंग ने जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2021 में ओला बाइक चालक रिंकू कुमार मीना की हत्या कर वाहन लूटा था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लांबा ने डीसीपी (साउथ) मृदुल कच्छावा को गैंग की घेराबंदी के निर्देश दिए। डीसीपी कच्छावा ने एसीपी (आइपीएस) मानसरोवर हरिशंकर के नेतृत्व में सांगानेर सदर और मुहाना थाना पुलिस की टीम बनाकर गैंग की तलाश में लगाई।

क्षेत्र की घेराबंदी, फिर शरण देने वाला भी पकड़ा

डीसीपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि टीम ने आरोपियों की लोकेशन के वाले क्षेत्र की घेराबंदी की। घर-घर सर्वे किया। संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई। तब जाकर गैंग के सरगना उसकी महिला मित्र और शरण देने वाले सहित कुल छह लोगों को पकड़ा गया। महिला मित्र की गुरुग्राम में हुई वारदात में मिलीभगत सामने आई है। आरोपियों से कारसूत से लोडेड पिस्टल बरामद की है। गैंग ने जयपुर में मूलत: दौसा के मण्डावर हाल आगरा रोड खानिया स्थित प्रताप नगर निवासी रिंकू कुमार मीना की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी थी और बाइक लूट ले गए थे।

लिफ्ट लेकर बैठते, फिर गोली मार हत्या करते

गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने बताया कि गैंग के सदस्य लिफ्ट मांगकर कार में बैठ जाते हैं और रास्ते में चालक की गोली मारकर हत्या कर वाहन लूट ले जाते हैं।

गैंग से अब तक इन हत्याओं का खुलासा

- 21 सितम्बर 2021 : हरियाणा के गुरुग्राम में कार चालक की हत्या कर वाहन लूटा
- अक्टूबर 2021 : गुरुग्राम में चालक की हत्या कर लग्जरी कार लूटी
- अक्टूबर 2021 : जयपुर सांगानेर सदर में बाइक चालक की हत्या कर वाहन लूटा
- 20 फरवरी 2022 : गुरुग्राम में लग्जरी कार चालक अर्जुन की हत्या कर वाहन लूटा

इनको किया गिरफ्तार

- मूलत: हरियाणा के रेवाडी हाल मुहाना स्थित एसएमएस कॉलोनी निवासी गैंग का 28 वर्षीय सरगना विशाल जोगी (जयपुर में रिंकू की हत्या का आरोपी)

- मूलत: भरतपुर के नदबई हाल मुहाना स्थित पटेल नगर जोगियों का मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय जीतू योगी (जयपुर में रिंकू की हत्या का आरोपी)

- मुहाना स्थित गौरव विहार निवासी 19 वर्षीय रवि बंजारा (जयपुर में रिंकू की हत्या का आरोपी)

- मूलत: अलवर के खेडली हाल मुहाना स्थित जोगियों का मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय विनोद उर्फ लाला योगी

- मुहाना स्थित एसएमएस कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय रेखा राय बंगाली (सरगना विशाल के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही)

- मुहाना में आम वाली ढाणी निवासी 26 वर्षीय बुद्धि प्रकाश बैरवा (हत्या व लूट के हार्डकोर बदमाशों को शरण देने व हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार)


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग