
करंट से बच्चे की मौत के बाद खुली आंखें, महापौर ने किया बड़े पार्कों का निरीक्षण
जयपुर।
मानसरोवर के एक पार्क में करंट से हुई मासूम गौरव केसवानी की मौत के बाद नगर निगम प्रशासन की नींद खुल गई है। कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने शुक्रवार को उद्यान समिति चेयरमैन राखी राठौड़ और उद्यान शाखा के अधिकारियों के साथ पार्कों का निरीक्षण किया। धाभाई ने सभी बड़े पार्क देखे और अधिकारियों को कहा कि लाइट संबंधी कोई भी दिक्कत पार्कों में नहीं होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
धाभाई ने केसवानी के घर जाकर उनके परिजनों से मिली और ढांढ़सा बंधाया। धाभाई ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा नगर निगम परिवार उनके साथ है। धाभाई ने विश्वास दिलाया कि उनको पांच लाख रुपए के मुआवजे के साथ कोई स्थायी रोजगार दिलाया जाएगा, ताकि परिवार को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े। आपको बताद दें कि बुधवार रात को पार्क में खेलते समय गौरव केसवानी की हाईमास्टर लाइट के खुले तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद निगम ने दो कार्मिकों को निलंबित भी कर दिया है। हालांकि मुआवजे का प्रावधान नहीं होने से निगम प्रशासन ने कलेक्टर से मुआवजा देने की मांग की है।
Published on:
16 Jul 2021 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
