
मकर संक्रांति पर्व नजदीक आते ही महिला खरीदारों से जयपुर के बाजारों में रौनक नजर आ रही है।

जयपुर शहर के बाजारों में मकर संक्रांति पर कलपने के अनेक आइटम देखने को मिले।

जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में महिलाएं धर्मराज उद्यापन का सामान और पूजा सामग्री समेत अन्य सामान खरीद रही हैं।

मकर संक्रांति पर परकोटा के बाजारों में दूर-दराज से महिलाएं सामान खरीदने पहुंचीं।