22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीया कुमारी ने दूर करवाए कुसुम यादव के गिले-शिकवे, बनवाया हैरिटेज का महापौर प्रत्याशी

—दीया ने दोनों तरफ वार्ता कर आपसी मनमुटाव को किया दूर—यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने में निभाई अहम भूमिका

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 05, 2020

दीया कुमारी ने दूर करवाए कुसुम यादव के गिले-शिकवे, बनवाया हैरिटेज का महापौर प्रत्याशी

दीया कुमारी ने दूर करवाए कुसुम यादव के गिले-शिकवे, बनवाया हैरिटेज का महापौर प्रत्याशी

जयपुर।

भाजपा से बागी होकर चुनाव जीतने वाली कुसुम यादव को वापस पार्टी में लाने और महापौर प्रत्याशी बनाने में राजसमंद सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने अहम भूमिका निभाई। दीया कुमारी ने दोनों के बीच सेतु का काम किया और दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव को दूर किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैरिटेज में भाजपा को 42 सीट मिलने के बाद पार्टी यहां महापौर प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं थी। इसी बीच वरिष्ठ नेताओं के साथ जब हैरिटेज के भाजपा के विधायक प्रत्याशियों की बातचीत हुई तो पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता ने कुसुम यादव का नाम सुझाया। इस पर पार्टी ने सहमति जताते हुए बाड़ाबंदी जारी रखी और अन्य नेताओं से चर्चा के बाद इस पर आगे निर्णय करने की बात कही।

दीया कुमारी ने निभाई जिम्मेदारी

इसके बाद कुसुम यादव को मनाने की जिम्मेदारी दीया कुमारी को सौंपी गई। दीया कुमारी बुधवार को भाजपा मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद दीया ने कुसुम यादव को बुलाकर उनके साथ बात की और जितनी भी बातें थीं, उनके संबंध में पार्टी को जानकारी दी और यहीं से यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया।

दोपहर में घोषित किया प्रत्याशी

चुनाव समिति की भाजपा मुख्यालय पर हुई बैठक में वी. सतीश के समक्ष प्रभारी और सह प्रभारी ने यादव का नाम रखा। सोम्या गुर्जर के नाम के साथ—साथ कुसुम यादव के नाम पर भी चर्चा हुई। इसके बाद यादव को भाजपा मुख्यालय बुलाकर पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता को भी बुलाकर आपसी बातचीत करवाकर मामला सुलझाने की कोशिश की गई।