
शिवदासपुरा से चौंमू या वीकेआई तक जयपुर मेट्रो के विस्तार में केन्द्र सरकार का सहयोग भी लिया जाएगा। राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद यह प्रस्ताव राजस्थान सरकार के जरिये केन्द्र को भेजा जाएगा। केन्द्र से स्वीकृति मिलती है तो अभी तक राज्य कोष से संचालित मेट्रो के विस्तार में केन्द्र से भी सहयोग मिलेगा।
जयपुर मेट्रो का शिवदासपुरा से वीकेआई या चौंमू तक विस्तार होता है तो जयपुर शहर में यातायात समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। गौरतलब है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी मेट्रो के विस्तार की घोषणा की थी। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा का कहना है कि ये सभी काम स्मार्ट सिटी से जुड़े हैं। जयपुर टूरिस्ट सेंटर है, टेरिस्ट यहां आते हैं तो वे अच्छ भाव लेकर जाते हैं। करतारपुरा नाला भी इससे दृव्यवती का रूप ले सकेगा। जयपुर मेट्रो का भी केन्द्र के सहयोग से विस्तार करने की कोशिश करेंगे।
Published on:
12 Dec 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
