17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मेट्रो में हड़ताल

 जयपुर मेट्रो के टिकट सेल्सपर्सन दो माह से वेतन नहीं मिलने के चलते आज हड़ताल पर हैं। इससे मेट्रो के पांच स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Sharma

Jul 03, 2015

जयपुर मेट्रो के टिकट सेल्सपर्सन दो माह से वेतन नहीं मिलने के चलते आज हड़ताल पर हैं। इससे मेट्रो के पांच स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी हुई। बिगड़े हालात को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन अपने कर्मचारियों की मदद से यात्रियों को टिकट मुहैया करवा रहा है, इसके बावजूद आज मेट्रो खाली दिखी।
दो महीने से नहीं मिला वेतन
जयपुर मेट्रो के कॉन्ट्रेक्ट पर लगे दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर सेल्सपर्सन ने आज सुबह जयपुर मेट्रो के चांदपोल स्टेशन पर प्रदर्शन भी किया। मेट्रो प्रशासन ने संविदा पर टिकट सेल्सपर्सन मुहैया करवाने वाली फर्म से बात की है।

जयपुर मेट्रो के रामनगर, सिविल लाइंस, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप और चांदपोल मेट्रो स्टेशन के टिकट सेल्सपर्सन हड़ताल पर हैं। इसके चलते इन स्टेशनों पर टिकट बिक्री में परेशानी हुई। जयपुर मेट्रो के संचालन को आज एक महीना पूरा हो गया है। इस अवसर पर जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आज शाम एक महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगा।

जयपुर मेट्रो में ठेकेदार फर्म की मार्फत आए टिकट सेल्सपर्सन वेतन की मांग को लेकर काम नहीं कर रहे हैं। मेट्रो का संचालन सुचारू है।
सीएम जीनगर, डायरेक्टर (ऑपरेशंस एंड सिस्टम्स)