
Jaipur Metro (Patrika Photo)
Jaipur Metro: जयपुर में मेट्रो लाइन 1C के विस्तार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक बार फिर से फिजिबिलिटी सर्वे कराने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद न सिर्फ परियोजना पर सवाल उठने लगे हैं, बल्कि जयपुर-दिल्ली रोड पर दो साल से लगे ट्रैफिक प्रतिबंधों को लेकर भी नाराजगी बढ़ गई है।
जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC) ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास जयपुर-दिल्ली हाइवे के लगभग 800 से 900 मीटर हिस्से को मेट्रो कार्य के लिए बंद कर रखा है। इससे पूरे इलाके में ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है।
भारी वाहन आज भी इस पुराने हाइवे को दिल्ली एक्सप्रेसवे की तुलना में ज्यादा उपयोग करते हैं। क्योंकि यह ईंधन और टोल के लिहाज से सस्ता पड़ता है। जयसिंहपुरा खोर तक इस रोड पर स्थानीय ट्रैफिक भी काफी ज्यादा है। ऐसे में दो साल से बंद रास्ता लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। स्थानीय लोगों की माने तो सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति और भी खराब हो जाती है।
JMRC अधिकारियों के मुताबिक, 21 सितंबर 2023 चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था और तुरंत यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम भी शुरू हुआ। लेकिन नई सरकार आने के बाद योजना पर फिर से विचार शुरू हुआ।
अब देखा जा रहा है कि मौजूदा रूट बेहतर है या हवामहल रोड और आमेर होते हुए रामगढ़ मोड़ तक मेट्रो ले जानी चाहिए। रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है, लेकिन तब तक ट्रैफिक का संकट जस का तस बना रहेगा।
Published on:
24 Jul 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
