14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus Effect : Jaipur Metro ने किया Trains को Sanitize

- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की कवायद  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Pawan kumar

Mar 18, 2020

jaipur metro sanitize

jaipur metro sanitize







जयपुर। दुनियाभर में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध भी लगा चुकी हैं। इसी कड़ी में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जयपुर मेट्रो ट्रेनों को सेनेटाइज किया गया है। जयपुर मेट्रो ट्रेन में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सफर कर रहे हैं। इसे देखते हुए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो ट्रेनों के सभी कोच को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाने का काम शुरू किया है। इसके तहत सभी मेट्रो ट्रेन में सेनेटाइजर का छिड़काव कर मेट्रो ट्रेनों को संक्रमण मुक्त बनाया गया है। जेएमआरसी प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी ट्रेनों को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के तौर तरीके भी बताए जा रहे हैं। लोगों को ट्रेन में सफर के दौरान मास्क पहने के लिए कहा जा रहा है।

यात्रियों की नहीं हो रही स्क्रीनिंग
जयपुर मेट्रो ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को तो सेनेटाइज करवा दिया है। लेकिन मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं की है। इसके चलते सर्दी खांसी या जुकाम जैसे लक्षणों वाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें सफर करने से रोका नहीं जा रहा है। यदि मेट्रो स्टेशनों पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग हो तो जयपुर मेट्रो में कोरोना वायरस के फैलाव को बहुत हद तक टाला जा सकता है।

चेता जयपुर मेट्रो प्रशासन : आज नहीं थी भीड़, हुई स्क्रीनिंग

चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक जयपुर मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त का निरीक्षण चल रहा है। कोरोना वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए आज सीमित संख्या में ही अधिकारियों—कर्मचारियों को सेफ्टी इंस्पेक्शन में शामिल किया है। आज सुबह सुरक्षा आयुक्त का निरीक्षण शुरू होने से पहले सीमित संख्या में ही अधिकारी—कर्मचारी नजर आए। साथ ही सभी मास्क पहने हुए दिखे थे। बड़ी चौपड़ भूमिगत मेट्रो के भीतर जाने से पहले लेजर की मदद से अधिकारियों, इंजीनियर्स और कर्मचारियों के शरीर का तापमान मापा गया। जिनके शरीर का तापमान सामान्य रहा उन्हें ही निरीक्षण में शामिल होने की अनुमति दी गई। गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ 50 लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद कल सुबह जयपुर मेट्रो फेज—1बी के बड़ी चौपड़ भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। मेट्रो प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त का निरीक्षण शुरू होने से पहले 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा कर ली। न्यूज टुडे ने जयपुर मेट्रो प्रशासन की इस लापरवाही को उजागर किया था, जिसका असर आज सुबह देखने को मिला।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग