19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर मेट्रो के लिए सरकार ने दिया भारी बजट, जानें कहां से कहां तक दौड़ेगी…

Jaipur Metro: राजधानी में जयपुर मेट्रो अब ट्रांसपोर्ट नगर तक दौड़ेगी। जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी पर करीब 993.51 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसकी लंबाई 2.85 किलोमीटर है। इसमें 2.26 किमी भूमिगत और 0.59 किमी एलिवेटेड पर मेट्रो दौड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर मेट्रो के लिए सरकार ने दिया भारी बजट, जानें कहां से कहां तक दौड़ेगी...

जयपुर मेट्रो के लिए सरकार ने दिया भारी बजट, जानें कहां से कहां तक दौड़ेगी...

Jaipur Metro: जयपुर। राजधानी में जयपुर मेट्रो अब ट्रांसपोर्ट नगर तक दौड़ेगी। जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी पर करीब 993.51 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसकी लंबाई 2.85 किलोमीटर है। इसमें 2.26 किमी भूमिगत और 0.59 किमी एलिवेटेड पर मेट्रो दौड़ेगी।

सीएम अशोक गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में अहम निर्णय लिया है। उन्होंने जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के लिए 993.51 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह फेज बड़ी चौपड़ को ट्रांसपोर्ट नगर से जोड़ेगा, जिसकी कुल लंबाई 2.85 किलोमीटर है।

ट्रांसपोर्ट नगर तक होगा मेट्रो का संचालन
प्रस्ताव के अनुसार, जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के बाद बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का संचालन हो सकेगा। इससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। साथ ही आमजन को दिल्ली-आगरा हाइवे तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

यह भी पढ़े: बाजारों में रात को सफाई, स्वच्छता में अव्वल आने के लिए उठा रहे ये कदम

बजट घोषणा लेगी मूर्त रूप
मुख्यमंत्री की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए फेज 1-सी एवं फेज 1-डी के निर्माण की घोषणा की गई थी। अक्टूबर, 2022 में जयपुर मेट्रो के फेज 1-डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।वर्तमान में जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालित है।