
एमआइ रोड पर व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों के बाहर हरे-नीले डस्टबिन रखे। फोटो पत्रिका
Swachhta ka Sanskar : जयपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अब आम नागरिक भी जिम्मेदारी से जुड़ रहे हैं। राजस्थान पत्रिका के ‘स्वच्छता का संस्कार’ अभियान से प्रेरित होकर एमआइ रोड के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबिन रखना शुरू कर दिया है। सोमवार को इसकी शुरुआत एमआइ रोड से हुई, जहां व्यापार मंडल ने दुकानों और शोरूमों के बाहर चरणबद्ध तरीके से डस्टबिन रखवाए। इस मौके पर व्यापारियों ने यह संकल्प भी लिया कि वे कचरा केवल डस्टबिन में ही डालेंगे और सड़क पर गंदगी नहीं फैलने देंगे। इस पहल के साथ ही नगर निगम हैरिटेज ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। परकोटे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहली बार 3100-3100 रुपए के चालान किए गए हैं।
1- हैरिटेज निगम ने सीसीटीवी कैमरों से की देर रात कचरा फेंकने वालों की पहचान।
2- व्यापारियों को कचरा डस्टबिन में ही डालने व सड़क पर गंदगी नहीं करने की दिलाई शपथ।
3- कचरा डस्टबिन में ही डालने के लिए ग्राहकों को करेंगे जागरूक।
रविवार आधी रात नेहरू बाजार स्थित सरदार जी लस्सी वाले की दुकान से सड़क पर कचरा फेंका गया। हैरिटेज निगम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3100 रुपए का चालान जारी किया। इसी तरह एक स्थानीय निवासी रोहित पर भी जुर्माना लगाया गया। नगर निगम हैरिटेज की आयुक्त निधि पटेल ने बताया कि अब ऐसे चालान नियमित रूप से किए जाएंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में एक विशेष टीम तैनात की गई है, जो सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कचरा फेंकने वालों की पहचान करेगी।
इसके बाद निगम की टीम मौके पर जाकर चालान करेगी। इसके अतिरिक्त पांच वॉच राइडर भी नियुक्त किए गए हैं, जो सड़कों पर निगरानी रखते हुए गंदगी फैलाने वालों पर सीधी कार्रवाई करेंगे। इससे पहले महापौर कुसुम यादव ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था देखी और अधिकारियों को गंदगी फैलाने वालों पर सत कार्रवाई के निर्देश दिए। गौरतलब है कि परकोटे क्षेत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कुल 184 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
एमआइ रोड पर नियमित रूप से हूपर भेजे जाते हैं। स्वास्थ्य शाखा और जोन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित कचरा संग्रहण सुनिश्चित करें। निगम व्यापारियों को हर संभव सहयोग देगा।
निधि पटेल, आयुक्त, नगर निगम हैरिटेज
व्यावसायिक क्षेत्रों में शाम को हूपर भेजे जाते हैं। एमआइ रोड पर भी इनकी निगरानी की जाएगी, ताकि व्यवस्थित रूप से कचरा उठाया जा सके।
गौरव सैनी, आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर
एमआइ रोड व्यापार मंडल की ओर से सोमवार को बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष एच.एस. पाली और महामंत्री सुरेश सैनी सहित कई व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में तय किया कि बाजार को स्वच्छ बनाने के लिए हर प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन रखा जाएगा। व्यापारियों ने निगम से यह मांग की कि डस्टबिन से कचरा उठाकर हूपर में डालने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएं। यह भी संकल्प लिया कि हर त्योहार पर यहां पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
Published on:
29 Jul 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
