
File Picture: Patrika
Rajasthan Weather Today : राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश ने सबको चकित कर दिया। जयपुर सहित अन्य जिलों में सोमवार को हुई बरसात आमजन के लिए राहत कम आफत ज्यादा बन गई। मौसम विभाग का आज 29 जुलाई का नया अपडेट आया है। मौसम विभाग के 29 जुलाई के Prediction के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 29 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। इस येलो अलर्ट के तहत भरतपुर, करौली, अलवर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़ जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से भारी व पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश अटरू (बारां) में 109.0 मिमी. दर्ज हुई है।
मौसम केंन्द्र के अनुसार, 30-31 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना - कुचामन, नागौर और टोंक में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर में बीते 10 साल बाद एक दिन में सर्वाधिक 111 एमएम (चार इंच से अधिक) बारिश जेएलएन मार्ग पर वर्ज की गई। जयपुर में एक दिन की बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड वर्ष 1981 में 326 एमएम दर्ज है। इसके अलावा जयपुर कलक्ट्रेट पर 55, सांगानेर में 74, आमेर में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
Updated on:
29 Jul 2025 11:43 am
Published on:
29 Jul 2025 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
