
फाइल फोटो पत्रिका
Dungarpur Weather Alert : डूंगरपुर में सोम, माही एवं जाखम नदियों में पानी की अच्छी आवक होने से वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम इस मानसून में पहली बार टापू में तब्दील हो गया है। धाम को जोड़ने वाले तीनों पुल पर पानी की चादर चल रही है। ऐसे में बेणेश्वर धाम का सम्पर्क साबला, वालाई व बांसवाड़ा से कट गया है।
पिछले दो दिनों तथा बीती रात्रि से तेज बारिश से साबला-बेणेश्वर पुल पर दो फीट, बेणेश्वर-गनोड़ा पुल पर चार फीट और बेणेश्वर-वालाई पुल पर पांच फीट से अधिक पानी की चादर चल रही है। बेणेश्वर धाम पर फिलहाल 25 से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं। इनमें राधा-कृष्ण मंदिर, शिवालय व ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों के पुजारियों के साथ ही दुकानदार, व्यापारियों सहित अन्य है। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। मौसम विभाग जयपुर ने 28 जुलाई से 29 जुलाई के लिए डूंगरपुर जिले में अतिभारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
उधर बांसवाड़ा जिले में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। कागदी पिकअप के तीन गेट आधा-आधा मीटर खोले गए। रविवार शाम 5 बजे तक गत 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश कुशलगढ़ क्षेत्र में 5 इंच दर्ज की गई। सज्जनगढ़ में 112 एमएम बारिश हुई। बांसवाड़ा में 58, केसरपुरा 48, दानपुर 33, घाटोल 66, भूंगड़ा 89, जगपुरा 97, गढ़ी 15, लोहारिया 32, अरथूना 22, शेरगढ़ 88 और सल्लोपाट 95 एमएम बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले 48 घंटे में जिले भारी बारिश हो सकती है। माहीडेम में पानी की आवक बनी हुई है। डेम का जलस्तर 278.40 मीटर पहुंच गया है। जबकि, डेम की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।
Published on:
28 Jul 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
