
अजमेर रोड पर बनेंगे 4 Flyover, सांसद Ramcharan Bohra ने केन्द्रीय मंत्री को जताई जरूरत
जयपुर। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 स्थित कमला नेहरू नगर, जयसिंहपुरा मोड, सेज़ मोड़ एवं दहमीकलां (हनुमान मन्दिर) पर फ्लाईओवर (ओवरब्रिज) का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने एवं बहुप्रतीक्षित रिंग रोड़ का कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में स्थित विधानसभा क्षेत्र सांगानेर एवं बगरू के अन्तर्गत जयपुर-अजमेर हाईवे पर कमला नेहरू नगर, जयसिंहपुरा मोड़, सेज़ मोड़ एवं दहमीकलां (हनुमान मन्दिर) रिको मोड़ पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था, लेकिन अभी तक इनका निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने से आमजन एवं वाणिज्यिक वाहनों को आवागमन में अत्यधिक असुविधा हो रही है। साथ ही, हर समय दुर्घटना का भी भय रहता है।
उन्होंने कहा कि जयपुर में वाणिज्यिक व अन्य वाहनों एवं शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड़ का कार्य प्रारम्भ किया गया था, लेकिन अभी तक इस का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण वाणिज्यिक वाहनों को भी शहर के मध्य से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे वाहनों एवं शहरवासियों को काफी परेशानी होती है। सांसद की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने फ्लाईओवर का निर्माण कार्य का शीघ्र प्रारम्भ करने एवं रिंग रोड़ के कार्य को जल्द ही पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद बोहरा के साथ सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी भी उपस्थित थे।
Published on:
10 Jan 2020 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
