
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 10 नई फायर ब्रिगेड उतारी
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 10 नई फायर ब्रिगेड उतारी
जयुपर। नगर निगम (Jaipur Municipal Corporation) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) से बचाव के लिए शहर में सेनेटाइजेशन (Sanitation) का काम तेजी से शुरू कर दिया है। निगम प्रशासन ने शनिवार को सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिडकाव के लिए 10 नई फायर ब्रिगेड और उतार दी है। ये नई फायर ब्रिगेड चलते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडकाव करेगी। ये गाडियां हाल ही निगम बेडे में शामिल हुई है। वहीं निगम ने 24 फायर ब्रिगेड पहले ही शहर में उतार रखी है, यानी हर जोन में 2—2 फायर ब्रिगेड से छिडकाव किया जा रहा है, अब हर जोन में एक—एक नई फायर ब्रिगेड और दी गई है।
नगर निगम प्रशासक व आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम ने सभी 8 जोनों में तीन—तीन फायर ब्रिगेड सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिडकाव के लिए उतार दी है। एक गाडी एक दिन में 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में सेनेटाइजेशन कर रही है। अगले दो से तीन दिन में शहर के मुख्य मार्गों व सडकों को सेनेटाइजेशन कर दिया जाएगा।
नगर निगम के हर जोन में दो फायर ब्रिगेड 4—4 हजार लीटर वाली और एक—एक फायर ब्रिगेड दो—दो हजार लीटर वाली लगाई गई है। नगर निगम स्वास्थ्य उपायुक्त देवेन्द्र जैन ने बताया कि चार हजार लीटर वाली फायर ब्रिगेड में 20 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिलाया जा रहा है। वहीं दो हजार लीटर वाली फायर ब्रिगेड में 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिलाकर छिडकाव किया जा रहा है। अभी शहर में रोजाना एक लाख 92 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिक्स वाटर का छिडकाव किया जा रहा है। अब नई फायर ब्रिगेड आने से करीब ढाई लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिक्स वाटर का छिडकाव किया जाएगा।
चलते हुए करेंगी छिडकाव
निगम बेडे में शामिल हुई 10 नई फायर ब्रिगेड चलते हुए सेनेटाइजेशन करेगी। ऐसे में अधिक जगहों पर कम समय में छिडकाव किया जा सकेगा।
Published on:
28 Mar 2020 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
