24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम ने ऐसा सड़ाया कि नाम हो गया ‘सड़वा’, और यहां आने वालों को मुंह पर लगाना पड़ता है कपड़ा

राजस्थान में सर्वाधिक आबादी वाले जिले जयपुर में नगर निगम की लापरवाही ऐसी कि आंगतुक गालियां देते हैं यहां। इंसान ही नहीं, नाहरगढ़ वन भूमि पर गंदगी का तालाब, वन्य जीव भी परेशान....

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

vijay ram

Jun 03, 2017

nagar nigam

jaipur nagar nigam

राजस्थान में सर्वाधिक आबादी वाले जिले जयपुर में नगर निगम की लापरवाही दिल्ली बाईपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है। शहरभर का गंदा पानी दिल्ली बाईपास पर नाहरगढ़ वन भूमि में एकत्र हो रहा है।


इससे यहां गंदे पानी का तालाब बन चुका है। उधर, जयसिंह पुरा खोर के किसान भी गंदे पानी से खेतों में सिंचाई करने को मजबूर है।


दिल्ली बाईपास से गुजरना आसान नहीं

2003 के समझौते के अनुसार नगर निगम के काम नहीं करने से हजारों लोगों को दुर्गंध के बीच रहना मजबूरी बन गई है। मानसागर (जलमहल) से आगे ब्रह्मपुरी और नागतलाई का गंदा पानी पाइप के माध्यम से जयसिंहपुरा स्थित एसटीपी में पहुंचाना था। इसके लिए मानसागर की वेस्टवियर के नीचे 1600 एमएम और 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाई गई।


मुंह पर कपड़ा लगाना पड़ता है
ब्रह्मपुरी एसटीपी से करीब 19 एमएलडी साफ पानी को 1600 एमएम वाली पाइप लाइन से नहर में डालकर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए देना था। एसटीपी बंद होने से शहर का गंदा पानी मानसागर के आगे कच्ची नहर से जा रहा है। यह नहर भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में यह गंद पानी दिल्ली बाईपास पर नाहरगढ़ वन क्षेत्र में फैल रहा है। वहीं इस क्षेत्र में फैल रही दुर्गंध के चलते लोगों ने इसका नाम भी सड़वा ही रख दिया।


पाइप लाइनों का पता नहीं

सूत्रों ने मानसागर बांध के आगे पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा जताया है। यही वजह है कि गंदा पानी यहां-वहां फैला दिख रहा है।


बातें प्रदूषण मिटाने की, खुद की जमीन नहीं दिख रही

वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शनिवार को ही पर्यावरण को अहम बताते हुए प्रदूषण को न्यूनतम करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे की बात भी कही, वहीं उनके विभाग की अधीन नाहरगढ़ वन भूमि पर गंदे पानी का तालाब बन गया है।


Read: बाल विवाह की कुरीति राजस्थान में थमी नहीं, देश के ऐसे 70 जिलों में 13 हमारे शामिल; ये है नई रिपोर्ट
नाहरगढ़ वन भूमि पर गंदगी का तालाब, वन्य जीव भी परेशान
इसके समीप दिल्ली बाईपास पर रहने वाले लोगों को दुर्गंध की समस्या तो है, साथ ही नाहरगढ़ वन्य जीव क्षेत्र के वन्य जीवों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। वन्य जीव इसी गंदे पानी को पीते हैं और इसमें जलक्रीडा भी करते हैं।


Read: अभी 14 जिलों में बालविवाह का औसत 31% से ज्यादा, लेकिन बनाएंगे 'चाइल्ड मैरिज फ्री स्टेट': WCD

ये भी पढ़ें

image