28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Jaipur news : निगम की कार्रवाई से व्यापारी नाराज, बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन

आक्रोशित व्यापारी निगम के विरोध में उतरे

Google source verification

जयपुर. परकोटा क्षेत्र स्थित 19 आवासीय भवनों के स्थान पर बनाए गए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्सों को हैरिटेज नगर निगम की ओर से सील करने नोटिस दिए जाने के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। आक्रोशित व्यापारी निगम के विरोध में उतर आए है। शुक्रवार को नगर निगम हैरिटेज की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने हल्दियों का रास्ता से पैदल मार्च निकाल कर जौहरी बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और बीच सड़क पर बैठ गए। इसके बाद व्यापारियों ने बाजार को पूरी तरह से बंद करा दिया। इसके बाद व्यापारी नारेबाजी करते हुए बड़ी चौपड़ पहुंचे। यहां पर व्यापारियों ने चारों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया और निगम के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने व्यापारियों से रास्ता खुलवाने के लिए समझाइश की पर वे नहीं माने। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने भी इन कॉम्प्लेक्सों को अवैध माना है।