25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव से निकल बनाया मुकाम, बिखेर रहीं आवाज का जादू,नगर निगम ने स्वच्छता के लिए बनाया ब्रांड एम्बेसडर

धौलपुर जैसे ग्रामीण इलाके से निकलकर एक अलग पहचान बनाना मुझे कभी मुश्किल नहीं लगा।

2 min read
Google source verification
Anchor Preeti Saxena

अश्विनी भदौरिया/ जयपुर। धौलपुर जैसे ग्रामीण इलाके से निकलकर एक अलग पहचान बनाना मुझे कभी मुश्किल नहीं लगा। लोगों का सहयोग मिलता गया और हर मुसीबत आसान होती गई। यह कहना है एंकर प्रीति सक्सेना का। वे अब तक एक हजार से अधिक स्टेज शो कर चुकी हैं। मलेशिया दुबई और सिंगापुर के ईवेंट में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं।

स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलने वाली प्रीति को जयपुर नगर निगम ने स्वच्छता अभियान का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम , अभिनेता अभिषेक बच्चन और गायक पंकज उदास के कार्यक्रमों में मंच का संचालन कर चुकी हैं। करीब दस साल पहले वे अपने शरीर के दान की घोषणा भी कर चुकी हैं।

पीएम मोदी का झुंझुनूं में दिखा अनोखा अंदाज, आप भी हो जाएंगे कायल, देखें वीडियो

आठवीं से की शुरुआत
लोगों से जुड़ाव रखना उन्हें पसंद हैं। कक्षा आठवीं में विभिन्न संस्थाओं के जुडक़र साक्षरता अभियान, पल्स पोलियो और एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक किया। 18 साल की उम्र में पहली बार रक्तदान करने वाली प्रीति अब तक 24 बार रक्तदान कर चुकी हैं। अब तक उन्हें 36 पुरस्कार मिल चुके हैं।

बीजेपी की हार पर बोले सचिन पायलट , निकाय व पंचायत उप चुनाव में भी जनता ने नकारा


इनकी ब्रांड अम्बेस्डर
-आरजे ब्लड हैल्प लाइन

-आगमन फांउडश्ेशन

-जयपुर नगर निगम स्वच्छता अभिायान

-साकार महिला विकास समिति

संदेश:- महिलाओं को खुद को साबित करने की जरूरत है। किसी के सहारे की अवाश्कता नहीं है। खुद को स्थापित करने की जरूरत है।

25 दिनों बाद मलारना स्टेशन से होगी आंदोलन की शुरुआत, गुर्जर समाज की महापंचायत में हुई घोषणा

दरोगा की दबंगई, एंट्री के लिए गार्ड ने रोका तो कर दी जमकर ठुकाई, वीडियो हुआ वायरल

सदन में रिवाल्वर लेकर पहुंचे विधायक मनोज न्यांगली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल

OMG: बकरे की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी, मालिक का अता- पता नहीं