
Local Body Election CG: एक नजर में जानें CG के 4 नगर निगम समेत 15 निकाय चुनाव के बारे में सबकुछ, कब है वोटिंग-काउंटिंग डेट
सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर
जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर के आम चुनाव के लिए जिला कलेक्ट्रेट ने तैयारी लगभग पूरी है। सोमवार को जिला जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) अंतर सिंह नेहरा ( Antar Singh Nehra IAS ) ने एक आदेश जारी किया। इसमें प्रथम चरण में नगर निगम हैरिटेज एवं द्वितीय चरण में जयपुर ग्रेटर में निगम सदस्यों के होने वाले निर्वाचन के दौरान सूखा दिवस घोषित किया है। आदेशानुसार सूखा दिवस दोनों निगम के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।
प्रथम चरण में जयपुर हैरिटेज ( Jaipur Heritage Nigam ) में 29 अक्टूबर होने वाले मतदान से पूर्व 27 अक्टूबर शाम 5ः30 बजे से 29 अक्टूबर को शाम 5ः30 बजे मतदान समाप्ति तक रहेगा। वहीं, द्वितीय चरण में जयपुर ग्रेटर में 1 नववंबर को मतदान दिवस से पूर्व 30 अक्टूबर को शाम 5ः30 बजे से 1 नवंबर को शाम 5ः30 बजे मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।
मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
जयपुर नगर निगम चुनाव ( Jaipur Nagar Nigam Election ) को लेकर जिला जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) अंतर सिंह नेहरा ने मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सोमवार को एक आदेश जारी कर मतदान दिवसों को संबंधित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।
आदेश के अनुसार संबंधित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा। जयपुर हैरिटेज के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 29 अक्टूबर को एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 1 नवंबर को होगा।
Published on:
26 Oct 2020 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
