21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सील को खुर्द-बुर्द करने वाले भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर, मालवीय नगर और मानसरोवर में 3 अवैध निर्माण सील

मालवीय नगर जोन और सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को 3 अवैध निर्माणों को सील किया। इस दौरान सील को खुर्द—बुर्द करने वाले एक भू—स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 05, 2021

सील को खुर्द-बुर्द करने वाले भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर, मालवीय नगर और मानसरोवर में 3 अवैध निर्माण सील

सील को खुर्द-बुर्द करने वाले भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर, मालवीय नगर और मानसरोवर में 3 अवैध निर्माण सील

मालवीय नगर और मानसरोवर में 3 अवैध निर्माण सीज

जयपुर।

मालवीय नगर जोन और सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को 3 अवैध निर्माणों को सील किया। इस दौरान सील को खुर्द—बुर्द करने वाले एक भू—स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।

उपायुक्त मालवीय नगर जोन सुरेश चौधरी ने बताया कि बिना मानचित्र अनुमोदन कराए निर्माणाधीन 3 अवैध निर्माणों को सील किया गया। वरिष्ठ नागरिक परिसर राजस्थान, सेक्टर 3 मालवीय नगर जयपुर कार्यालय के पास स्थित प्लाट संख्या 1/1 के पास की भूमि पर व्यवसायिक उद्देश्य से तहखाना व भूतल का अवैध निर्माण करने पर 13 अगस्त, 2020 को उक्त निर्माण को सील किया गया था। सील को खुर्द-बुर्द कर तहखाना और भूतल में शटर लगवाए गए। इस पर भूस्वामी के खिलाफ सील को खुर्द-बुर्द करने के खिलाफ प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और परिसर को दोबारा सील किया गया।

इसी तरह फ्लैट/प्लॉट संख्या 12/49, मालवीय नगर में सेटबैक में भूतल पर व्यावसायिक अवैध निर्माण करवाया जा रहा था। जिसे 180 दिन के लिए सील किया गया। इसी प्रकार प्लाट संख्या 319-ए विजय पथ गुरुनानकपुरा जयपुर में भूखण्ड स्वामी द्वारा आवासीय कम व्यवसायिक अवैध निर्माण करवाया जा रहा था। जिसे 180 दिवस के लिए सील किया गया।

गंदगी फैलाने वालों से 16 हजार का कैरिंग चार्ज वसूला

उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा द्वारा मानसरोवर, मालवीय नगर, भांकरोटा, अजमेर रोड, कस्तूरबा नगर, निर्माण नगर, आदर्श बाजार, नेहरू उद्यान तथा जेडीए के सामने किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाकर 2 कैन्टर सामान जब्त किया गया। इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण व सरकारी रोड़ पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालान कर 16 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया।