6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के नीरज की मौत, घरवाले बोले- फिर हो सर्जिकल स्ट्राइक

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी (32) की मौत, परिजनों ने कहा- अब वक्त आ गया है। हमारे बेटे की मौत का जवाब गोली से ही दिया जाना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Pahalgam Terrorist Attack

जम्मू कश्मीर के पहलगाम की वादियों में गोलियों की गूंज और एक जयपुर के घर में मातम का सन्नाटा। नीरज नाम था उस नौजवान का, जो छुट्टियां मनाने निकला था, लेकिन लौटा तिरंगे में लिपटकर। यह कोई पहला हमला नहीं है, लेकिन सवाल वही है, आखिर कब तक? कब तक भारत अपने नागरिक यूं ही खोता रहेगा और दुश्मन बेखौफ घूमता रहेगा?

जयपुर के रहने वाले थे नीरज

यहां बात उस आतंकी हमले की हो रही है, जिसने न सिर्फ कश्मीर को फिर से खून से रंग दिया, बल्कि राजस्थान के जयपुर के एक साधारण परिवार की जिंदगी भी उजाड़ कर रख दी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें कई पर्यटकों की मौत हो गई। इसी हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी (34) की भी मौके पर ही मौत हो गई। नीरज का परिवार सदमे में है, लेकिन अब एक आवाज पूरे जोर से उठ रही है कि अगर हमला पाकिस्तान की शह पर हुआ है, तो अब सिर्फ निंदा नहीं, एक और सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए।

यह वीडियो भी देखें

परिवार की सरकार से मांग

नीरज के ताऊ और चाचा ने मीडिया के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमारे बेटे की मौत का जवाब गोली से ही दिया जाना चाहिए। साथ ही परिवार के लोगों ने यह भी कहा है कि आतंकवाद पर राजनीति ना हो, सिर्फ नीति और निर्णायक कार्रवाई ही हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह उरी और पुलवामा के बाद भारत ने सीमा पार घुसकर दुश्मन को जवाब दिया था। अब वक्त फिर उसी तरह के सख्त एक्शन लेने का है।

यह भी पढ़ें-जयपुर में सड़कों पर निकले लोग, BJP विधायक बोले- ‘पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब’