
जयपुर. धर्म के उत्थान एवं मानव जाति के कल्याण का संदेश देने वाले संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 753 वीं जन्म जयंती के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को शाही लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकली। गोविंददेव जी मंदिर जलेब चौक के पास से निकली शोभयात्रा में बड़ी संख्या में जयपुर समेत अन्य जगहों से भक्त शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुणवाल ने बताया कि सीकर, टोंक, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर, रींगस सहित अन्य जगहों से लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने आहवान किया कि जैसे हम खुद का और घर में बच्चो का जन्मदिवस धूमधाम से मनाते हैं। उसी तरह संतों की जयंती मनाई जाए। ताकि अपने बच्चों और भावी पीढ़ी को समाज से जोड़े रखा जाए।
देवी देवताओं के रथ भी रहे खास
नामदेव चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर टेलर ने बताया कि महावीर टेलर ने बताया कि भगवान विट्ठल के अनन्य उपासक संत नामदेव समाज में धर्म के उत्थान एवं मानव जाति के कल्याण के लिए जन्म लिया था। उन्होंने भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, नोवत बैल गाड़ी नगाड़ों के साथ, कच्छी घोड़ी टीम गाजे बाजों के साथ, गणेश, नामदेव जी, राम दरबार के रथ सहित कुल 11 बग्गी रथ, भगवान विट्ठल का, मां रुक्मणि, पंढरपुर धाम झांकी का बग्गी रथ, गुमान धाम झांकी सहित नामदेव की विशेष चित्र झांकी का बग्गी रथ देखने लायक रहा। नामदेव के जीवन चरित्र पर 18 फ्लेक्स झांकियों सहित कुल छह रिक्शा झांकियां तथा 30-30 बैंड वादकों की स्वर लहरियों के बीच नामदेव के जयकारे लगाए गए।
जगह-जगह किया स्वागत
कार्यकर्ता मोहित टेलर ने बताया कि शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जलेब चौक से रवाना होकर, हवामहल, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, लंगर वाले बालाजी रोड, बगरू वाला रास्ता नामदेव मंदिर, गोविंद राजियो के रास्ते नामदेव मंदिर होते हुए चौगान स्टेडियम में समापन हुआ। अंत में प्रसाद बांटा गया। अशोक गोठरवाल, मोहनलाल छिपा, निधि, मंजू, दिव्या रोहित, सोहित टेलर, चन्ददीप मेड़तवाल, सुनीता रूनवाल, मिथलेश गोठवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
27 Nov 2023 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
