10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan : डॉक्टर्स का कमाल, बच्ची के फेफड़े में फंसी नुकीली पिन निकाल कर दी नई जिंदगी

Jaipur Latest News : सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने फेफड़े में फंसी नुकीली पिन को निकालकर 12 वर्षीय बालिका को जीवनदान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 20, 2024

hospital_.jpg

Jaipur Latest News : सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने फेफड़े में फंसी नुकीली पिन को निकालकर 12 वर्षीय बालिका को जीवनदान दिया है। पिन के फंसने से बालिका को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। चिकित्सकों के अनुसार बालिका अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पवन सिंघल ने बताया कि सांगोद निवासी बालिका सना ने गलती से मुंह में पिन ले ली, जो सांस लेने पर फेफड़े के निचले हिस्से में जाकर फंस गई। परिजन उसे कोटा स्थित सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने एक्सरे करवाया और उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां भी इमरजेेंसी में चिकित्सकों ने पिन निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसे टीबी अस्पताल रेफर किया गया, वहां पर भी इलाज नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें : जयपुर कलेक्ट्रेट के रजिस्ट्री ऑफिस में लगी आग, जलकर राख हुए रिकॉर्ड

बुधवार को उसे पुन: एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी दोबारा जांच की गई और गुरुवार को एंडोस्कॉपिक तकनीक से बिना कोई चीरा लगाए पिन निकाल दी गई। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसा मामला पहली बार आया है। इस सफल ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. पवन सिंघल, डॉ. कैलाश जाट, डॉ. मनोज, डॉ. जितेंद्र व उनकी टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें : बेटी के हाथ पीले करने से पहले पिता की हुई मौत, घर में मचा कोहराम