25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के चलते एकादशी पर श्रद्धालु नहीं कर सके गोविन्द देवजी के दर्शन, वीआईपी आए तो खोले द्वार

आम के लिए बंद रहे आराध्य देव, शहर आराध्य ने एकादशी पर भक्तों को नहीं दिए दर्शन, वीआईपी आए तो कोरोना गाइडलाइन भूला मंदिर प्रशासन, भक्तों ने की सुख समृद्धि की कामना

2 min read
Google source verification
g1.jpg

जयपुर। योगिनी एकादशी के मौके पर सोमवार को भक्तों ने व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर मंदिरों में दर्शन के साथ ही दान पुण्य किया। गोविंददेव जी मंदिर में मंदिर में ठाकुर जी ने एकादशी पर भक्तोंं को दर्शन नहीं दिए। कोरोना संक्रमण और भीड़भाड़ के चलते गोविंद देव जी मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के हित में अच्छी पहल भी देखने को मिली।

यहां हर बड़े उत्सवों, एकादशी, पूर्णिमा पर आम दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ताकि कोई संक्रमण का खतरा न रहे या व्यवस्था न बिगड़े। परंतु भगवान के दर्शनों में भी वीवीआईपी माहौल में दर्शन जारी रहे। सुबह मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत अन्य लोगों ने मंदिर में दर्शन किए। आमजन ने कहा कि नियम सबके लिए एक हो।

इस दौरान भक्त मंदिर के मुख्य द्वार बंद होने पर नतमस्तक होकर आराध्य से सुख समृद्धि की कामना करते हुए दिखे। सुबह महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का अभिषेक हुआ।

इसके बाद नटवर वेश में दर्शन दिए। गोचारण लीला भाव के अनुरूप श्रृंगार किया। भक्तों ने ईदर्शन किए। मंगलवार से सुचारू सुबह 7.45 बजे से सुबह 11.30 बजे तक दर्शन होंगे।