1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में 80 लाख का घोड़ा, हर माह खान-पान और देखभाल पर होता 50 हजार का खर्चा

जयपुर के राइडर मानदातार सिंह के पास 80 लाख रुपए का घोड़ा, आयरलैंड से ढाई साल पहले मंगवाया था आयरिश स्पोट्र्स होर्सेस नस्ल का घोड़ा, 5 साल है उम्र, मध्य प्रदेश की बिशनखेड़ी स्थित घुड़सवारी अकादमी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगा भाग

2 min read
Google source verification
horse

जयपुर में 80 लाख का घोड़ा, हर माह खान-पान और देखभाल पर होता 50 हजार का खर्चा

मुकेश विश्वकर्मा / जयपुर/भोपाल। जयपुर के रहने वाले राइडर मानदातार सिंह के पास 80 लाख रुपए का घोड़ा है। आयरिश स्पोट्र्स होर्सेस नस्ल के इस घोड़े की उम्र मात्र पांच साल है। इसकी खासियत स्पीड है। मानदातार ने बताया कि उन्होंने इस घोड़े को ढाई साल पहले आयरलैंड से मंगवाया था। इसका नाम फ्रेंक हाइट है। इस घोड़े से मैंने नेशनल चैंपियनशिप की हर कैटेगरी में पदक जीते हैं। इसके साथ ही जूनियर से सीनियर लेवल में भी पदक दिलवा रहा है।

50 हजार रुपए महीने का आता है खर्चा

इस घोड़े की देखभाल करने के लिए हर महीने से 40 से 50 हजार रुपए का खर्चा आता है। इसके लिए ग्रुमर रखे हैं। इसका स्पेशल फीड होता है। जिसे विदेशों से मंगवाया जाता है। यह घोड़ा एशियन गेम्स के ट्रायल में भी दौड़ चुका है।


घोड़ों के कारण ही बना कॅरियर

वे बताते हैं कि मैं 2016 से घुड़सवारी कर रहा हूं। मैंने पहले शौकिया तौर पर घुड़सवारी शुरू की थी लेकिन फिर घुड़सवारी का ऐसा जुनून चड़ा कि नेशनल प्रतियोगिताओं में भी पार्टिसिपेट करने लगा। नेशनल लेवल पर पदक जीतने के बाद राजस्थान पुलिस में स्पोट्र्स कोटे से नौकरी मिल गई। घोड़े के कारण ही मेरा कॅरियर बना इसलिए इनसे जुड़ाव भी हो गया। अब मैं जयपुर में एक स्पोर्ट्स क्लब में युवाओं को घुड़सवारी की ट्रेनिंग देता हूं।

एमपी में दिखाएगा जलवा
मानदातार अपने घोड़े को भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मप्र राज्य घुड़वारी अकादमी में लेकर गए हैं। वहां यह राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएगा। यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर से होगी। 13 दिंसबर को सीनियर इवेंट होगा जिसमें यह घोड़ा तीन स्पर्धाओं में भाग लेगा। इस सीनियर जंपिंग स्पर्धा में 80 से 90 घोड़े मैदान में उतरेंगे।