
60 फीट रोड पर पट्टे की मांग, अतिरिक्त आयुक्त को दिया ज्ञापन
जयपुर। पृथ्वीराज नगर में हाइटेंशन लाइनों से प्रभावित भूखंडधारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को अतिरिक्त आयुक्त विनीता सिंह को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अनिल माथुर ने बताया कि हाइटेंशन से पीआरएन में 20 हजार से अधिक भूखंड प्रभावित हो रहे हैं। इन सभी को पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने 2015 में जो नगरीय विकास विभाग के आदेश से पीआरएन की कॉलोनियों को बाहर रखने की मांग की। इस आदेश में 132 केवी और 220 केवी की हाइटेंशन लाइनों के नीचे 105 फीट और 120 फीट पर पट्टे जारी करने की बात कही है।
अतिरिक्त आयुक्त विनीता सिंह ने आश्वस्त किया कि समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार को जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
11 किमी में हाइटेंशन लाइनों का जाल
पृथ्वीराज नगर की जगदम्बा नगर, रजनी विहार, विकास नगर, हीरा नगर, निम्बार्क नगर, तेज नगर, द्रोणपुरी, वर्धमान नगर, विष्णु विहार, राजेन्द्र प्रसाद नगर, सुंदर नगर, गोकुल वाटिका, राठी नगर, पटेल नगर, गिर्राज विहार, कान्हा विहार, अमर नगर, लॉयन्स लेन, दीप विहार, नवजीवन विहार, घनश्यान विहार, बैंक कॉलोनी, गजसिंह पूरा, अरिहंत वाटिका, एकता नगर, नवदीप विहार, भैरव नगर, मांग्यावास, इंजीनियर कॉलोनी, गोल्यावास, जनक विहार आदि कॉलोनियां शामिल हैं।
नहीं हो रही कोई सुनवाई
पिछले तीन माह से प्रतिनिधिमंडल नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के अलावा कई अन्य मंत्रियों और अधिकारियों से मिल समस्या से अवगत करा चुका। लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है। इन लोगों का कहना है कि सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे जारी करे। जो नियम 2015 में लागू किया गया था, उसमें शिथिलता दी जानी चाहिए।
Published on:
07 Jan 2022 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
