
जयपुर। विद्याधर नगर और झोटवाड़ा को जोड़ने और वाहनों के दबाव को कम करने के लिए बनाई जा रही एलिवेटेड रोड का काम अब गति पकड़ेगा। लम्बे समय से झोटवाड़ा बाजार में प्रभावितों को भूखंड नहीं मिल पा रहे थे। 604 भूखंडों को जेडीए ने देना शुरू कर दिया है। झोटवाड़ा की ओर से प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 18600 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत थी, लेकिन मकान मालिकों, किराएदारों से लेकर दुकानदारों के बीच लम्बे समय से सहमति नहीं बन पा रही थी। इन सभी को निवारू रोड और करधनी पर भूखंड दिए जा रहे हैं। इसी वजह से काम दो वर्ष देरी से चल रहा है।
कहां से कहां तक: लता सर्किल से अम्बाबाड़ी सर्कल इसका काम चल रहा है।
फैक्ट फाइल
—2450 मीटर है परियोजना की कुल लम्बाई, 166 करोड़ होंगे खर्च
—56 फीसदी ही काम अब तक हो पाया है, दिसम्बर 2020 में काम करना था पूरा
—जून, 2018 में एलिवेटेड रोड का काम हुआ था शुरू
—दिसम्बर, 2022 तक रोड का काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है जेडीए
क्यों पड़ी जरूरत
—झोटवाड़ा आरओबी पर पीक आॅवर्स में वाहनों का दबाव रहता है। सुबह आठ बजे से दस बजे और शाम सात बजे से नौ बजे तक आरओबी पर वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
Published on:
08 Oct 2021 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
