
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के किशनपोल जोन में सोमवार को 105 पट्टों का वितरण किया। महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक अमीन कागजी, डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने लाभार्थियों को पट्टे दिए।
महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश भर के निगमों से सर्वाधिक पट्टे हैरिटेज निगम की ओर से जारी किए गए हैं। यहां की टीम बेहतर तरीके के काम कर रही है, तभी किशनपोल जोन सर्वाधिक पट्टे जारी हुए हैं।
विधायक कागजी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा ज्यादा पट्टे देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार ने कई सहूलियतें दी हैं, इनका लाभ जनता को मिलना चाहिए। तभी अधिक पट्टे लोग लेने आएंगे।
हैरिटेज: किस जोन में कितने जारी किए पट्टे
किशनपोल 507
हवामहल 490
आदर्श नगर 429
मुख्यालय 120
ग्रेटर : जितने पट्टे जारी किए, उतने ही लंबित
पट्टा जारी करने की गति ग्रेटर नगर निगम की बेहद खराब है। अब तक के अभियान में निगम ने 888 पट्टे जारी किए हैं, जबकि 896 पटï्टे अब तक लम्बित चल रहे हैं। जबकि सभी जोन कार्यालयों में पटï्टे जारी करने के लिए अलग से स्टाफ लगा हुआ है।
ऐसे समझें पट्टों का गणित
कृषि भूमि —बसी आवासीय योजना —388
स्टेट ग्रांट —255
69-ए —121
कच्ची बस्ती 78
-निगम में अब तक 3471 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 888 पटïï्टे जारी हो गए और 1687 प्रकरणों को निरस्त कर दिया। बाकी 896 प्रकरण लम्बित हैं।
मंत्री ने जताई थी नाराजगी
14 दिसंबर को मंत्री खाचरियावास ने वार्ड 49 में विकास कार्यों के शिलान्यास पर अधिकारियों के कामकाज पर सवालिया निशान लगाया था। अपनी ही पार्टी की महापौर मुनेश गुर्जर पर नाराजगी भी जाहिर की थी। मंत्री ने यहां तक कहा था कि उप-विभाजन की फाइल पर भी अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं।
Published on:
20 Dec 2021 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
