20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजारों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर, अब जेएलएन मार्ग से भी चलेगी लो फ्लोर बस

Rajasthan University और College Students के हिसाब से तैयार होगा Route

2 min read
Google source verification
JLN Road

हजारों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर, अब जेएलएन मार्ग से भी चलेगी लो फ्लोर बस

विजय शर्मा / जयपुर। राजधानी के पॉश और सबसे व्यस्त जेएलएन मार्ग ( jln marg ) पर अब जेसीटीएसएल ( JCTSL ) की लो-फ्लोर बसें ( Low Floor Bus ) दौड़ती दिखेंगी। इस मार्ग पर अब छात्रों को बसों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। जेसीटीएसएल प्रबंधन ने बसों के संचालन की तैयारी आखिरकार शुरू कर दी है। इसके लिए पहले सर्वे कराया जा रहा है।

राजस्थान पत्रिका में 'कब तक बेबस' अभियान के तहत प्रकाशित की जा रहीं खबरों के बाद जेसीटीएसएल प्रबंधन की नींद खुली है और छात्रों के लिए प्रबंधन ने बसों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। एमडी शुचि शर्मा ने टोडी डिपो के मुख्य प्रबंधक को बसें चलाने के आदेश दिए हैं। जेएलएन मार्ग पर बसों का संचालन किस रूट से कराया जाएगा, इसके लिए सर्वे होगा। इसके बाद जेएलएन मार्ग पर लो फ्लोर बसें दौडऩे लगेंगी। संभवत: पूरी प्रक्रिया तीन दिन में पूरी कर ली जाएगी।


जगतपुरा से चलेगी बस, जेएलएन मार्ग होती हुई निकलेगी
टोडी डिपो प्रबंधक सुरेश शर्मा के अनुसार जेएलएन मार्ग पर राजस्थान विश्वविद्यालय ( rajasthan university ), कनोडिया कॉलेज ( Kanoria College ), राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज, जवाहर कला केन्द्र ( jawahar kala kendra ) होते हुए रूट प्लान किया जा रहा है। जगतपुरा से आने वाली बसों को इन्हीं स्थानों से होते हुए निकाला जाएगा ताकि छात्रों को सुविधा मिले। लो फ्लोर बस गांधी सर्कल से होते हुए टोंक रोड निकल जाएगी। इस प्रकार जेएलएन मार्ग पर छात्रों को आसानी से बस उपलब्ध हो सकेगी।

यह थी परेशानी

राजस्थान विश्वविद्यालय सहित करीब आधा दर्जन कॉलेजों के छात्रों के लिए आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था नहीं है। छात्र-छात्राओं को बस पकडऩे के लिए दो से तीन किमी पैदल चलकर टोंक रोड पर आना पड़ता है। इस मार्ग पर बसें नहीं मिलने से हजारों छात्र-छात्राएं व अन्य लोग परेशान हो रहे हैं।

टोडी डिपो से बसों के संचालन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए मुख्य प्रबंधक को आदेश दे दिए हैं। जल्दी ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। बसें पहले भी इस रूट पर चलती थीं लेकिन बंद हो गई थीं।
- शुचि शर्मा, एमडी, जेसीटीएसएल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग