24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने बस रोकी तो रह गई दंग, बस में सवारी नहीं 6000 किलो मावा था

  -धौलपुर से उदयपुर ले जाया जा रहा था मावा, रास्ते में पकड़ा  

2 min read
Google source verification
001

पुलिस ने बस रोकी तो रह गई दंग, बस में सवारी नहीं 6000 किलो मावा था

जयपुर। रक्षाबंधन के मौके पर मिलावटी मिठाई का धंधा तेजी से पैर पसार रहा है। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बुधवार को एक बस से करीब 6000 किलो मावा पकडा। मौके पर खाद्य विभाग के टीम ने पहुंचकर सैम्पल लिए। खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो मावा मिलावटी प्रतीत होता है। इसको खाने योग्य नहीं माना जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग की टीम गुरुवार को निगम के सहयोग से डम्पिंग जोन में नष्ट कराएगी।
त्योहारी सीजन में नकली मिठाई पकडे जाने का कोई यह पहला मामला नहीं हैं। दो दिन पहले गलता थाना पुलिस ने भी मिलावटी मिल्क केक को जयपुर आते समय पकडा था।


बस में सवारी नहीं, सिर्फ मावा ही था
बुधवार को नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने बस की चैकिंग की तो बस में यात्री नहीं, बल्कि मावा ही था। इतनी तादात में मावा देख पुलिस एक बार तो दंग रह गई। बस की सीटों के नीचे और छत पर मावा ही रखा था। बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी। सुबह 8.30 बजे खाद्य विभाग की टीम ने पहुंचकर मावा के सैम्पल लिए और सभी दुकानदारों को धौलपुर से जयपुर बुलाया। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बताया कि रात में चैकिंग के दौरान मावा पकड़ा था।

90 से 140 रुपए में बेचते
मावा धौलपुर और वहां से बस द्वारा उदयपुर जा रहा था। 90 से 140 रुपए प्रति किलो के बिल मिले हैं। सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मावा को जब्त कर लिया गया है। गुरुवार को इसके नष्ट कराने की कार्यवाही होगी।
खाद्य निरीक्षक सुशील चोटवानी ने बताया कि धौलपुर से मावा पिक अप से आगरा पहुंचाया जाता था और वहां से उदयपुर और कांकरौली भेजा जाता था। बस चालक से जो बिल प्राप्त हुए हैं, वे बिल अमित फूड प्रोडक्ट, शंकर डेयरी और सुरेंद्र डेयरी के हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग