13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए ने 23 हज़ार पट्टे बांटे, मार्च तक का लक्ष्य तय

  —जब तक सरकार सहूलियत नहीं देगी, तब तक 60 हजार भूखंडों के पट्टे नहीं हो सकेंगे जारी

less than 1 minute read
Google source verification
jda_building.jpg

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति देने के लिए अगले 15 दिन तक जेडीए और दोनों नगर निगम तैयारी करेंगे। 31 मार्च तक कैसे लोगों को पट्टे देंगेे और कैसे लक्ष्य को पूरा करेंगे। इसकी रूपरेखा बनाकर भी सरकार को भेजनी होगी। हालांकि, जेडीए इसकी तैयारी पहले ही कर चुका है। जोन के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं और उसी के आधार पर आगे काम होगा।
अब तक देखें तो प्रदेश भर में सर्वाधिक पट्टे जेडीए ने जारी किए हैं। अब तक जेडीए 23315 पट्टे जारी कर चुका है। इनमें सर्वाधिक पट्टे पृथ्वीराज नगर के जोन में जारी हुए हैं। यहां 6300 से अधिक पट्टे जारी हो चुके हैं। जनवरी से मार्च तक जेडीए ने करीब 20 हजार पट्टे जारी करने का लक्ष्य बना रखा है। हालांकि 60 हजार भूखंड ऐसे हैं, जिनमें विवाद हैं और उनका फैसला सरकार के स्तर पर ही संभव है।

ग्रेटर निगम: जिन्होंने सर्वाधिक पट्टे दिए, उन्हीं को हटाया
—ग्रेटर नगर निगम में पट्टों देने की गति बेहद धीमी है। इससे नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल नाराज भी हैं। अब तक बमुश्किल एक हजार पट्टे ही जारी हो पाए हैं। इसमें से आधे पट्टे तो मुख्यालय ने ही जारी किए। लेकिन, हाल ही में आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने आयोजना शाखा प्रथम और द्वितीय के पद पर काम कर रहे उपायुक्त महेश मान को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया।
—हैरिटेज निगम अब तक 2006 पट्टे जारी कर चुका है। इसमें सर्वाधिक पट्टे हवामहल जोन में 657 जारी हुए हैं। वहीं, किशनपोल जोन में 559, आदर्श नगर जोन में 501, सिविल लाईन जोन में 155 एवं मुख्यालय स्तर पर 134 पट्टे जारी हुए हैं।