
जयपुर. अनलॉक 1.0 में शादियां होना भी शुरू हो गई हैं। जून में सावे के दौरान कई जगह शहनाइयां बजेंगी। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 11 जून से सावा शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्रशासनिक अनुमति के बाद ही मैरिज गार्डन संचालक शादी की अनुमति दे रहे हैं। यही स्थिति होटलों की भी है। 50 लोगों के लिए 1.5 लाख रुपए तक की बुकिंग होटलों में हुई है। वहीं मैरिज गार्डन 50 हजार से 70 हजार रुपए में बुक हुए हैं।
लॉकडाउन होने के साथ ही बड़े स्तर पर शादियां नहीं हो रही थीं। अब जैसे ही सकरार की ओर से छूट मिलना शुरू हुई तो शादियां भी शुरू हो गईं है। जून में होने वाली शादियों के लिए करीब 100 मैरिज गार्डन बुक हो चुके हैं। यही हाल होटलों का भी है। राजधानी में 50 होटल शादियों के लिए बुक हो गए हैं।
होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर के अध्यक्ष गजेंद्र लूनीवाल ने बताया कि अब तक 50 होटलों की बुकिंग हो चुकी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए दोनों पक्षों से 50 से अधिक लोग न लाने के लिए कह दिया गया है।
वहीं, राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जून में कुछ शादियां होंगी। समिति लगातार लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग सरकार से कर रही है।
Published on:
09 Jun 2020 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
