11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार करोड़पति प्रत्याशियों में से दो के पास नहीं है अपनी कार

राज्यसभा चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
bjp leader

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में उतरे चारों प्रत्याशी करोड़पति हैं। रोचक बात यह है कि करोड़पति डांगी और राजेंद्र गहलोत के पास अपनी कार ही नहीं है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल के पास दो कार और लखावत के पास एक कार है। वहीं, प्रत्याशियों के पत्नियों की बात करें तो डांगी की पत्नी को सोना खरीदने में बेहद रुचि है। एक करोड़ से अधिक आभूषण उनके पास हैं। वहीं, लखावत की पत्नी के पास दस लाख रुपए के जेवरात हैं।

नीरज डांगी
(स्वयं व आश्रितों की सम्पत्ति)
नकदी-4.5 लाख रुपए
वाहन-कोई नहीं
चल सम्पत्ति- 3.67 करोड़ रुपए
अचल सम्पत्ति- 3.74 करोड़ रुपए
गहने-1.4 करोड़ रुपए
पत्नी ने 1 करोड़ 80 लाख और डांगी ने दो लाख रुपए उधार दे रखे हैं। डांगी पर दस लाख रुपए का लोन भी है।

ओंकार सिंह लखावत
(स्वयं व आश्रितों की सम्पत्ति)
नकदी- 35 हजार
वाहन-एक अल्टो कार
चल सम्पत्ति-26.89 लाख
अचल सम्पत्ति-3.87 करोड़
गहने-10 लाख रुपए
लखावत ने तीन लाख रुपए लोन के रूप में भी ले रखे हैं।


राजेंद्र गहलोत
(स्वयं व आश्रितों की सम्पत्ति)
नकदी- सात लाख
वाहन-कोई नहीं
चल सम्पत्ति-1.23 लाख
अचल सम्पत्ति-5.49 करोड़
गहने- 32.50 लाख
गहलोत ने तीन लाख रुपए का लोन भी ले रखा है।

--------

केसी वेणुगोपाल
(स्वयं व आश्रितों की सम्पत्ति)
नकदी-45 हजार
वाहन- तीन कार, एक मोटरसाइकिल
चल सम्पत्ति- 77.65 लाख
अचल सम्पत्ति- 83 लाख रुपए
गहने- 8.32 लाख रुपए
केसी वेणुगोपाल पर कोई लोन नहीं है।