25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन वार्डों में 12.70 करोड़ के होंगे विकास कार्य

द्रव्यवती देख मंत्री बोले: नाम नदी, स्थिति नाले जैसी ही

less than 1 minute read
Google source verification
तीन वार्डों में 12.70 करोड़ के होंगे विकास कार्य

तीन वार्डों में 12.70 करोड़ के होंगे विकास कार्य


-करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बदल रहे हालात
जयपुर. जनसेवक आपके द्वार अभियान के तहत हैरिटेज नगर निगम के वार्ड-41, 42 और 43 में 12.70 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे। रविवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुद्वारा परिसर में इन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें से अधिकतर काम सीवरेज के होंगे।
हालांकि, हसनपुरा क्षेत्र में द्रव्यवती नदी की बदहाल स्थिति देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नाम में तो नदी है और स्थिति नाले जैसी है। जो कम्पनी काम कर रही है, उसने गड़बड़ की है। लाइटें बंद पड़ी हैं। जलकुंभी हटा नहीं पा रहे हैं।


इससे पहले खाचरियावास ने वार्ड में बने मोक्षधाम का दौरा किया। निगम अधिकारियेां को जल्द इसको सही करने के निर्देश दिए। साथ ही शिवपुरी से पंचवटी से को जोडऩे वाली लिंक रोड का भी काम शुरू करने के लिए कहा। दौरे में महापौर मुनेश गुर्जर, पार्षद मनोज मुद्गल, दशरथ सिंह शेखावत, आरिफ खान और हेमेंद्र खोवाल साथ रहे।