25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों ने किया विरोध तो उतर गया कब्जे का शटर

फोटो---रघुवीर जी ने किया है -व्यापारियों की एकजुटता के सामने झुका निगम, हटाया अवैध कब्जा

less than 1 minute read
Google source verification
link.jpg

जयपुर. बापू बाजार के लिंक रोड व्यापार मंडल ने मंगलवार को प्याऊ के रास्ते पर शटर लगाए जाने का विरोध किया। बाजार की 31 दुकानें सुबह 10:00 बजे से बंद रहीं। इसके बाद निगम की टीम हरकत में आई और अवैध रूप से लगाए गए शटर को हटवा दिया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद व्यापारियों ने शाम चार बजे धरना खत्म किया।
लिंक रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि दुकान संख्या 24 और 25 के बीच में प्याऊ और एक रास्ता है। इस पर कुछ दिन पहले शटर लगा लिया गया। निगम में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वहीं मंडल के सचिव कृष्ण कुमार धामाणी ने कहा कि सात जुलाई को मालवीय नगर जोन उपायुक्त को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं, जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि प्रताप मार्केट वालों ने रास्ते पर शटर लगा दिया था। उन्होंने सुरक्षा का हवाला दिया था। विरोध के बाद उसको हटावा दिया है।