
Jaipur News : जयपुर. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर वाहन मालिक जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। छह महीने का समय दिए जाने के बाद भी लाखों वाहनों की नंबर प्लेट बदलाई नहीं गई है। दिसंबर 2023 से जून 2024 तक राज्य में महज 3.33 लाख वाहन मालिकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया, इनमें से 1.59 लाख वाहनों में नंबर प्लेट लगाई जा चुकी है।
परिवहन विभाग ने पहले 30 जून 2024 तक सभी वाहनों में नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने और एक जुलाई से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ऐेसे में चालान के डर से जून माह में वाहन मालिक सक्रिय नजर आए। इस एक महीने में 1.26 लाख वाहन चालकों ने नंबर प्लेट बदलवाने के लिए आवेदन किया। हालांकि अभी भी राज्य में 21.50 लाख सेे अधिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। अब एक अगस्त से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
HSRP :नंबर प्लेट को लेकर आपके सवालों के जवाब
प्रश्न. कौनसे वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगनी है?
एक अगस्त 2012 से 30 अगस्त 2017 के बीच खरीदे गए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी आई थी। लेकिन बाद में जिन वाहनों की नंबर प्लेट टूट गई या खराब हो गई, उन्हें अब बदलवानी होगी।
प्रश्न. मेरा वाहन मॉडल सितंबर 2017 और एक अप्रेल 2019 के बीच है तो?
अगर आपके पास सितंबर 2017 से एक अप्रेल 2019 के बीच के मॉडल का वाहन है तो ऐसे सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगनी है। इस बीच आने वाले वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी नहीं आई।
प्रश्न. मेरे वाहन में नंबर प्लेट लगी है या नहीं, कैसे जानूं?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर चक्र बना एक होलोग्राम होता है। इसमें वाहन का पूरा ब्योरा मौजूद होता है। इसके अलावा नंबर प्लेट पर 10 डिजिट का लेजर कोड होता है, जिसे आसानी से हटाया या बदला नहीं जा सकता है। ऐसी नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी के अंदर आती है। एएनपीआर कैमरे से ऐसी नंबर प्लेट को ट्रेस किया जा सकता है।
High Security Registration Plate :कुछ कंपनियां दे रहीं वेटिंग : नंबर प्लेट के लिए अधिकतम पांच दिन का समय लग रहा है। कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो एक महीने की वेटिंग दे रही हैं।
Published on:
02 Jul 2024 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
