
Two Teens Molest Classmate
Two Teens Molest Classmate : जयपुर। राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सातवीं और आठवीं में पढऩे वाले दो छात्रों ने अपने साथी छात्र के साथ गंदा काम किया। यहीं नहीं, उसके घर में रखे करीब दो लाख पचास हजार रुपए भी मंगवा लिए। पूरा घटनाक्रम जब पीडि़त बच्चे के परिजनों तक पहुंचा तो पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
हरमाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त बच्चे की उम्र 13 साल है। उसके पिता मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय से जयपुर में उनका काम है। कुछ दिन पहले उनका बेटा स्कूल से बंक मार गया। इसकी जानकारी साथ पढऩे वाले दो दोस्तों को मिल गई।
यह भी पढ़ें : चोरों ने दुकान पर हाथ साफ किया, 70 हजार की नकदी ले गए
ब्लैकमेल कर किया कई बार कुकर्म
उन्होंने अपने ही साथी को ब्लैकमेल किया और कहा, 'तुम्हारे पिता को इसकी जानकारी दे देंगे कि तुम स्कूल नहीं गए।' बच्चा डर गया तो दोनों दोस्तों ने इसका फायदा उठाया। कई बार धमकाकर उसके साथ कुकर्म किया। बच्चे ने विरोध किया तो बोले, 'जितना भी पैसा तिजोरी में रखा है लेकर आ आजो, फिर ये सब बंद कर देंगे।' इस पर पीडि़त बच्चा अपने पिता के दो लाख पचास हजार रुपए लेकर आया और ब्लैकमेल कर रहे अपने साथियों को दे दिए।
अलमारी से रुपए गायब देखकर पिता ने अपने बेटे से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। कुकर्म करने वाले साथियों ने वीडियो तक बना लिए। पुलिस ने मारपीट, पोक्सो समेत आठ धाराओं में केस दर्ज किया है।
Published on:
19 Dec 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
