27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक : जयपुर में दोस्तों ने अपने साथी छात्र के साथ किया कुकर्म, ब्लैकमेल कर घर से 2.50 लाख रुपए भी चोरी करवाए

Two Teens Molest Classmate : जयपुर। राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सातवीं और आठवीं में पढऩे वाले दो छात्रों ने अपने साथी छात्र के साथ गंदा काम किया। यहीं नहीं, उसके घर में रखे करीब दो लाख पचास हजार रुपए भी मंगवा लिए। पूरा घटनाक्रम जब पीडि़त बच्चे के परिजनों तक पहुंचा तो पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Two Teens Molest Classmate

Two Teens Molest Classmate

Two Teens Molest Classmate : जयपुर। राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सातवीं और आठवीं में पढऩे वाले दो छात्रों ने अपने साथी छात्र के साथ गंदा काम किया। यहीं नहीं, उसके घर में रखे करीब दो लाख पचास हजार रुपए भी मंगवा लिए। पूरा घटनाक्रम जब पीडि़त बच्चे के परिजनों तक पहुंचा तो पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।

हरमाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त बच्चे की उम्र 13 साल है। उसके पिता मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय से जयपुर में उनका काम है। कुछ दिन पहले उनका बेटा स्कूल से बंक मार गया। इसकी जानकारी साथ पढऩे वाले दो दोस्तों को मिल गई।

यह भी पढ़ें : चोरों ने दुकान पर हाथ साफ किया, 70 हजार की नकदी ले गए

ब्लैकमेल कर किया कई बार कुकर्म
उन्होंने अपने ही साथी को ब्लैकमेल किया और कहा, 'तुम्हारे पिता को इसकी जानकारी दे देंगे कि तुम स्कूल नहीं गए।' बच्चा डर गया तो दोनों दोस्तों ने इसका फायदा उठाया। कई बार धमकाकर उसके साथ कुकर्म किया। बच्चे ने विरोध किया तो बोले, 'जितना भी पैसा तिजोरी में रखा है लेकर आ आजो, फिर ये सब बंद कर देंगे।' इस पर पीडि़त बच्चा अपने पिता के दो लाख पचास हजार रुपए लेकर आया और ब्लैकमेल कर रहे अपने साथियों को दे दिए।

यह भी पढ़ें : काश ट्रॉमा सेंटर चालू होता तो बच जाती दो जान, सरकारों की उदासीनता छीन रही लोगों की जिंदगी

अलमारी से रुपए गायब देखकर पिता ने अपने बेटे से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। कुकर्म करने वाले साथियों ने वीडियो तक बना लिए। पुलिस ने मारपीट, पोक्सो समेत आठ धाराओं में केस दर्ज किया है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग