19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAIPUR : अल्बर्ट हॉल से चांद व मंगल ग्रह के दर्शन

टेलिस्कोप से खगोलीय घटनाएं देखने के लिए रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाॅल पर सोमवार शाम को लोगों की कतारें लगी। अल्बर्ट हाॅल (Albert hall) पर नाइट स्काई टयूरिज्म (Night sky tourism) का आयोजन किया गया। करीब ढाई घंटे में 480 लोगों ने टेलिस्कोप के माध्यम से चांद और मंगल ग्रह के दर्शन किए। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति व पुरात्तव विभाग की ओर से नाइट स्काई ट्यूरिज्म का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
JAIPUR : अल्बर्ट हॉल से चांद व मंगल ग्रह के दर्शन

JAIPUR : अल्बर्ट हॉल से चांद व मंगल ग्रह के दर्शन

480 पर्यटकों ने अल्बर्ट हॉल से देखा चांद व मंगल ग्रह
— टेलिस्कोप से खगोलीय घटनाएं देखने के लिए लगी कतारें
- अल्बर्ट हाॅल पर नाइट स्काई टयूरिज्म का आयोजन

जयपुर। टेलिस्कोप से खगोलीय घटनाएं देखने के लिए रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाॅल (Albert hall) पर सोमवार शाम को लोगों की कतारें लगी। अल्बर्ट हाॅल पर नाइट स्काई टयूरिज्म (Night sky tourism) का आयोजन किया गया। करीब ढाई घंटे में 480 लोगों ने टेलिस्कोप के माध्यम से चांद और मंगल ग्रह को देखा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति व पुरात्तव विभाग की ओर से नाइट स्काई ट्यूरिज्म का आयोजन किया गया। टेलिस्कोप से खगोलीय घटनाओं को देखने के लिए लोगों में उत्साह नजर आया। नाइट स्काई टयूरिज्म शुरू होने से पहले ही अल्बर्ट हॉल पर लोगों की कतारें लग गई। टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रिकालीन आकाशीय ग्रह नक्षत्रों के भ्रमण को देख लोग सुख नजर आए। अल्बर्ट हॉल के अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि लोगों ने कतार में लगकर टेलीस्कोप से चांद व मंगल ग्रह को देखा। उच्च क्षमता वाले टेलिस्कोप से पर्यटकों और आमजन को खगोलीय घटनाओं से परिचित कराया गया। नाइट स्काई टयूरिज्म के माध्यम से हेरिटेज को विज्ञान और तकनीक से जोड कर एक नए पर्यटन से पर्यटकों और लोगों को रूबरू कराया जा रहा है। इस मौके पर कला, संस्कृति व पुरातत्व विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।