27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में अघोषित कटौती से जनता बेहाल, खरीदनी पड़ रही है महंगी बिजली, इंजीनियर-तकनीकी टीम के अवकाश रद

Rajasthan Electricity Update : जयपुर में अघोषित कटौती से जनता बेहाल है। ऊर्जा विकास निगम को फिर एक्सचेंज से दस रुपए यूनिट तक महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। बिजली कटौती समस्या को देखते हुए इंजीनियर-तकनीकी टीम के अवकाश रद कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Jaipur People suffering due to unannounced power cuts buy expensive electricity engineers and technical team leaves cancelled

जयपुर के विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल स्पाइन सबस्टेशन में लगे ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर। फोटो पत्रिका

Rajasthan Electricity Update : भीषण गर्मी में हांफते विद्युत तंत्र ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। प्रदेश में एक दिन में रेकॉर्ड बिजली खपत 38.55 करोड़ यूनिट तक पहुुंच गई है। विद्युत तंत्र ओवरलोड होने से फॉल्ट-ट्रिपिंग का आंकड़ा भी 15 प्रतिशत तक बढ़ गया। पहली बार ऐसी स्थिति बनी है जब रात में बिजली गुल होने की मामले और अवधि दोनों बढ़ गए।

दस रुपए यूनिट खरीदनी पड़ रही है महंगी बिजली

पीक समय के चार घंटे (रात 8 से 12 बजे तक) में 700 से 900 मेगावाट तक बिजली की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसकी पूर्ति के लिए ऊर्जा विकास निगम को फिर एक्सचेंज से दस रुपए यूनिट तक महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। इसके बावजूद भीषण गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। कई जगह तो अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। कॉल सेंटर की सांस फूल गई है। यहां जितनी शिकायत दर्ज हो रही है, उससे कई गुना ज्यादा लोगों का तो कॉल कनेक्ट ही नहीं हो पा रहा है।

रेकॉर्ड 38.55 करोड़ यूनिट बिजली खपत

इस तरह बिजली खपत

6 जून
2023 - 2510.48
2024 - 3589.41
2025 - 3146.56
7 जून
2023 - 2645.46
2024 - 3392.29
2025 - 3404.42
8 जून
2023 - 2877.46
2024 - 3261.75
2025 - 3444.19
9 जून
2023 - 2958.09
2024 - 3411.75
2025 - 3667.98
10 जून
2023 - 2958.09
2024 - 3524.72
2025 - 3748.52
11 जून
2023 - 3039.51
2024 - 3579.93
2025 - 3855.99
12 जून
2023 - 3251.01
2024 - 3634.88
2025 - 3854.24
*खपत लाख यूनिट में

यह भी पढ़ें :राजस्थान की जनता को जल्द मिलेगी सस्ती बजरी, बस EC का है इंतजार

अवकाश निरस्त

राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांट में कार्यरत इंजीनियरों और तकनीकी टीम को बिना अनुमति हैडक्वाटर नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डिस्कॉम के फील्ड में तैनात टेक्नोक्रेट्स को भी बेहद जरूरी काम होने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :जयपुर डिस्कॉम का बड़ा फैसला, 55 लाख बिजली उपभोक्ताओं को देगा 95.42 करोड़ रुपए, जानें क्यों