
कंट्रोल रूम में Whatsapp हेल्पलाइन नंबर होगा चालू, मुख्यालय ने दिए रेंज व पुलिस अधीक्षकों को आदेश
मुकेश शर्मा/ जयपुर. प्रदेश के सभी पुलिस नियंत्रण कक्षों में 100 नंबर पर सूचना देने के अलावा एक वाट्सएप नंबर भी शुरू किया जाएगा। आमजन अपराधियों के फोटो और वीडियो इस नंबर पर भेज सकेंगे और पुलिस तस्दीक कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस संबंध में राजस्थान पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक क्राइम बीएल सोनी ने सभी रेंज और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार आमजन वीडियो और फोटो भी बनाते हैं, जिन्हें पुलिस के वाट्सऐप नंबर पर साझा कर सकते हैं। जहां वाट्सएप नंबर चल रहा है, उसे और सुदृढ़ करें और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। निर्देश में कहा कि वाट्सएप पर मिलने वाले फोटो और वीडियो को संबंधित पुलिस अधिकारी को भेजा जाए। वीडियो के निष्कर्ष के संबंध में प्रतिदिन आला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाए।
यह सूचना कर सकते हैं पुलिस से साझा
-रात 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली होना
-किसी स्थान पर अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री व भंडारण होना
- अवैध हुक्का बार का संचालन
- महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के साथ कोई अप्रिय घटना और अपराध घटित होना
- किसी वांछित अपराधी या आपराधिक गतिविधि की सूचना
- ऐसी कोई घटना या दुर्घटना, जिसमें तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है
- ऐसी कोई गतिविधि, जिससे जनता को खतरा या गंभीर असुविधा होती है
Published on:
19 Dec 2019 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
