17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के खिलाड़ी रिषभ मित्रा ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के खिलाड़ी रिषभ मित्रा ने देहरादून में हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से शिकस्त दी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 22, 2023

जयपुर के खिलाड़ी रिषभ मित्रा ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक

जयपुर के खिलाड़ी रिषभ मित्रा ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के खिलाड़ी रिषभ मित्रा ने देहरादून में हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से शिकस्त दी। रिषभ की उपलब्धि पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रबंधन ने बधाई दी और छात्रों ने खुशी जाहिर की।
स्वर्ण जीतकर लौटे रिषभ के स्वागत में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एमयूजे के प्रेसिडेंट प्रो.जीके प्रभु, प्रो.प्रेसिडेंट प्रोफेसर सीएस थमैय्या, रजिस्ट्रार डॉ.नीतू भटनागर,फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो.अरूण शानबाग और फैकल्टी आफ आर्ट की डीन प्रो.कोमल औदिच्य ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने रिषभ को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रिषभ ने बताया कि कराटे की विश्व रैंकिंग में उसे 50वां स्थान हासिल है। अब उसका पूरा फोकस ओलंपिक गेम्स में चयन के लिए है। खेल निदेशालय की निदेशक प्रो.रीना पूनिया और खेल अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि रिषभ इससे पहले श्रीलंका के कोलंबो में संपन्न हुई साउथ एशियन चैंपियनशिन में रजत पदक और उज्बेकिस्ता