18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर पुलिस ने गुरुग्राम की फैक्ट्रियों में मजदूर बनकर किया काम, फिर ऐसे पकड़ा गया नाबालिग से रेप का इनामी वांटेड

डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम ने पांच दिन तक गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र स्थित कई फैक्टरी में मजदूर बनकर काम किया।

jaipur rape case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी- फोटो पत्रिका

राजस्थान के जयपुर की एक थाना पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में 20 हजार के इनामी वांटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरुग्राम की एक शीशा फैक्टरी में नाम बदलकर काम कर रहा था। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सीकर के नीमकाथाना में डुगरी की ढाणी गणेश्वर निवासी मोहन सिंह उर्फ वीरेन्द्र सिंह (27) को गिरफ्तार किया।

पांच दिन मजदूर बनकर किया काम

आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि टीम में शामिल एएसआई अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल महेशचंद, बलदेव, कांस्टेबल बिरदीचंद, वेद प्रकाश व भंवरलाल ने आरोपी की तलाश में पांच दिन तक गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र स्थित कई फैक्टरी में मजदूर बनकर काम किया।

यह वीडियो भी देखें

इसके बाद पता चला कि आरोपी मोहन सिंह का परिचित दीपक नाम का व्यक्ति एक फैक्ट्री में काम कर रहा है। दीपक को पकड़ा तो उसने बताया कि मोहन सिंह उसका रूम पार्टनर है और एक शीशा फैक्टरी में काम करता है। दो दिन पहले दुर्घटना होने पर मोहन सिंह के हाथ पैर में चोट लगी है और वह कमरे पर ही है। दीपक की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ा।

यह भी पढ़ें- रईसों से दोस्ती…प्रेम…फिर रेप केस में फंसाने की धमकी और डिमांड