
FILE PHOTO
जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट जिले की स्पेशल टीमों ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शुक्रवार को कालवाड़ और भांकरोटा में ठगी के लिए चलाए जा रहे दो कॉल सेंटर पकड़े हैं। दोनों कॉल सेंटर से 8 लोगों को हिरासत में लिया है। एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया कि कालवाड़ में चल रहे कॉल सेंटर से नागौर के जसवंतगढ़ निवासी मोहित कुमार, सीकर के खण्डेला निवासी दीपक सैनी व छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी प्रवीण कुमार को हिरासत में लिया है।
सभी आरोपी सुशांत सिटी में रहकर कॉल सेंटर के जरिए ठगी कर रहे थे। आरोपियों के पास से 13 आइफोन, लेपटॉप, टेबलेट, 11 मोबाइल, एलइडी, 10 बैंक डायरी, 39 एटीएम, चैकबुक, 3 यूपीआई स्कैनर जब्त किए और 25 अकाउंट फ्रीज करवाए। आरोपियों से ठगी के शिकार लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आलोक सिंघल ने बताया कि दूसरी कार्रवाई भांकरोटा में की गई। यहां पर सीकर निवासी ऋषि कांत जोशी उर्फ चिमू, मुरलीपुरा के गणेश नगर निवासी सुमीत चौधरी, झुंझुनू के चिड़ावा निवासी विकास और नागौर निवासी रमेश व सीकर के लोसल निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। मौके से 17 मोबाइल, 6 लेपटॉप व 14 हिसाब के रजिस्टर मिले है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाशों के 5 बैंक अकाउंट व 20 यूपीआई सीज करवाए है। इनके पास 10 करोड़ के संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले है। इसकी भी तस्दीक की जा रही है।
Updated on:
15 Feb 2025 07:59 am
Published on:
15 Feb 2025 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
