
जयपुर पुलिस का ये जाबांज सिपाही आया आगे, खुद पर Covid-19 वैक्सीन के ट्रायल कराने की पेशकश की...
जयपुर।
कोरोना माहमारी पर होने वाले शोध या इसके टीके ( Coronavirus Vaccine) का परीक्षण खुद पर आजमाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट के श्याम नगर थाने में तैनात कॉस्टेबल प्रेम प्रकाश ने पेशकश की है।
पुलिस कांस्टेबल ( Jaipur police Constable ) प्रेम प्रकाश का कहना है कि कोविड-19 ( Covid-19 ) वायरस का शोध और उसके टीके की खोज की जा रही है। वायरस के लिए तैयार की जारी वैक्सीन के परीक्षण के लिए वह सबसे आगे हैं। तैयार की गई वैक्सीन का खुद पर ट्रायल कराने की उन्होंने पेशकश की है। वैक्सिंग के परीक्षण के लिए तैयार कॉस्टेबल प्रेम प्रकाश पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से भी इस संबंध में आदेश लेकर सामाजिक सरोकार के कार्य में अग्रसर होंगे।
लगातार लोगों की जान ले रहा है कोरोना वायरस... ( Coronavirus In Rajasthan )
दूसरी ओर राजस्थान में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोरोना से 9 मौत हुई। इनमें 6 जयपुर के हैं तथा जोधपुर, कोटा व भरतपुर में एक—एक मौत दर्ज की गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। प्रदेश में सोमवार को 77 नए कोरोना पॉजिटिव आए।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
28 Apr 2020 03:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
